आपको बता दें कि, ये घटना शाम करीब 7.30 बजे की है। फतेहपुर रोड पर रहने वाले पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी के घर के नीचे सड़क किनारे नाली से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही थीं। नाली से अचानक आग की लपटें उठना लोगों के बीच कोतुहरल का विषय बन गया था, जिसे देखने वहां आसपास की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। लोग मान रहे थे कि, आग नाली से सटकर निकली थिंक गैस की पाइप लाइन में लगी थी। हालांकि, जबतक लोग पूरी तरह कुछ समझ पाते इससे पहले ही नाली से सटे राघवेंद्र लोधी के मकान के ऊपरी हिस्से में अचानक जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। घर में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत ही फायर बिग्रेड को सूचना दी। हालांकि, इसी दौरान घर के भीतर से चीख पुकार की आवाजें आने लगीं, जिसपर नीचे मौजूद कुछ लोग घर के भीतर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- नशे में टल्ली युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा : खुद को CBI अफसर बताकर दे डाली पुलिसकर्मियों को धमकी, VIDEO
आगजनी में यह लोग झुलसे
घर में लगी आग में सचिव राघवेंद्र लोधी, पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि लोधी के अलावा उनके घर आए महमान उज्जवल भार्गव, पड़ौसी जयप्रकाश धाकड़ और रीतेश कुशवाह, झुलस गए। बताया जा रहा है कि, आग में झुलसकर रानी लोधी और राघवेंद्र लोधी की स्थिति अधिक खराब है। आनन-फानन में स्थानीय लोग ही घायलों को उपचार के लिए अस्पतल लेकर पहुंचे, जहां इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि, सभी घायल आग में 50 से 70 फीसदी तक झुलसे हैं।
आगजनी बनी रहस्य
राघवेंद्र के मकान में हुए विस्फोट के पीछे जहां थिंक गैस की पाइप लाइन में धमाका होने की बात कही जा रही है। लेकिन, थिंक गैस के ऑफिस इंचार्ज आदित्य राठौड़ का इसपर कहना है कि हमने उस घर में अभी तक गैस का कनेक्शन ही नहीं दिया है और तो और अबतक गैस की लाइन में सप्लाई ही शुरु नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- घर में घुस आया खूंखार भालू, घरवालों ने कमरे में किया बंद, देखें वीडियो
आगजनी का कारण जुटाने में लगे सीएमओ
वहीं, शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ केशव सगर कहना है कि, गैस पाइप लाइन से विस्फोट होने की बात समझ नहीं आ रही, क्योंकि उसमें अभी सप्लाई होना ही नहीं बताया जा रहा। नाली में आग लगने के पीछे गैस पाइप लाइन ही कारण बताई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, घर में विस्फोट और आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।