ईमानदारी की मिसाल की यह घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में हुई। यहां के संतोष सिंघल की जेब से 100-100 रुपए की गड्डी गिर गई। वे बाइक से जा रहे थे तभी जेब में भरे नोट गिर गए पर उन्हें भनक तक नहीं लगी। इधर वहां से गुजर रहे ऑटो चालक युवा आदिल शाह को नोटों की गड्डी सड़क पर पड़ी मिलीं। उन्होंने कुछ देर तक यहां वहां देखा पर कोई नजर नहीं आया।
हजारों रुपए देख किसी की भी नीयत खराब हो सकती थी लेकिन आदिल शाह का ईमान नहीं डिगा। वे दुकानदार शुभम बिंदल के पास पहुंचे और सड़क पर पड़े मिले नोट उन्हें सुरक्षित रखने को दे दिए।
कुछ देर बाद जब संतोष सिंघल को नोट गिर जाने का अहसास हुआ तो वे घबराते हुए पूछताछ करने लगे। वे शुभम बिंदल के पास भी पहुंचे। शुभम ने संतोष को उनकी रकम सुरक्षित होने के लिए आश्वस्त करते हुए आदिल शाह को बुला लिया। आदिल ने खुद अपने हाथों से संतोष सिंघल को उनके गिरे हुए नोटों की गड्डी सौंप दी।