scriptपापा ! मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही कहकर 20 साल की युवती ने की खुदकुशी | 20 year girl suicide by saying I was not fit to show face to anyone | Patrika News
शिवपुरी

पापा ! मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही कहकर 20 साल की युवती ने की खुदकुशी

जहर खाने के कारण युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था..इलाज के दौरान तोड़ा दम..

शिवपुरीNov 01, 2022 / 08:19 pm

Shailendra Sharma

shivpuri_suicide.jpg

शिवपुरी. पापा मेरा जीना बेकार है..मैं अब जीना चाहती..मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही…ये वो आखिरी शब्द हैं जो एक 20 साल की बेटी ने मरने से पहले अपने पिता की गोद में सिर रखकर रोते-रोते कहे थे। मामला शिवपुरी का है जहां बीए सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा को जहर खाने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर युवती को मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था जहां सोमवार की रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के पिता ने जो बातें बताई हैं वो हैरान कर देने वाली हैं। फिलहाल पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

 

ये है पूरा मामला
युवती के पिता ने बताया कि वो कनाखेड़ी गांव के रहने वाली है। बेटी शिवपुरी में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बेटी गांव आई थी। रोते हुए पिता ने बताया कि 30 अक्टूबर बेटी खेत पर गई थी और उसी शाम रोते-रोते उनके पास आई। उन्होंने रोने का कारण पूछा तो बोली- पापा मेरा जीना बेकार है, मैं अब जीना नहीं चाहती। मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही इसलिए मैंने जहर खा लिया है। बेटी ने जैसे ही बताया कि उसने जहर खा लिया है तो वो हैरान रह गए। तभी बेटी ने आगे बताया कि खेत पर अनिकेत सिंह धाकड़, लवकुश धाकड़, भरत धाकड़ और अनेक सिंह धाकड़ आ गए थे। इतना कहकर वो बेहोश हो गई। पिता बेटी को बेहोशी की हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां रातभर उसका इळाज किया गया लेकिन हालत में कोई सुधार न आने पर 31 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार रात को उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें

सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शराब-मुर्गा पार्टी, देखें वायरल वीडियो



गांव के ही रहने वाले हैं दो आरोपी
युवती ने पिता को जिन चार युवकों के नाम बताए थे उनमें से दो युवती के ही गांव के रहने वाले हैं जबकि दो पड़ोस के गांव के हैं। पुलिस ने युवती के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज क जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने फिलहाल सिर्फ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है और उसका कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Hindi News / Shivpuri / पापा ! मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही कहकर 20 साल की युवती ने की खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो