scriptभारी पड़ी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, तहसीलदार अमिता सिंह निलंबित | Tehsildar Amita Singh suspended | Patrika News
श्योपुर

भारी पड़ी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, तहसीलदार अमिता सिंह निलंबित

श्योपुर कलेक्टर के प्रस्ताव पर चंबल संभाग कमिश्नर ने की कार्यवाही

श्योपुरDec 27, 2019 / 11:55 am

jay singh gurjar

भारी पड़ी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, तहसीलदार अमिता सिंह निलंबित

भारी पड़ी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, तहसीलदार अमिता सिंह निलंबित

श्योपुर,
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और कमेंट से सुर्खियों में रहने वाली केबीसी फेम महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को इस बार फेसबुक की टिप्पणी भारी पड़ गई। चंबल संभाग कमिश्नर रेणु तिवारी ने अमिता सिंह को निलंबित कर दिया है। कमिश्नर ने श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल के प्रस्ताव पर ये कार्यवाही की। निलंबन अवधि में अमिता सिंह का मुख्यालय प्रमुख आयुक्त राजस्व कार्यालय भोपाल रखा गया है।

भोपाल के एक युवक द्वारा 16 दिसंबर को एक फेसबुक पर पोस्ट डाली। जिसके कमेंट बॉक्स में महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस मामले की शासन-प्रशासन से शिकायत हुई, जिसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 23 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। हालांकि तहसीलदार ने नोटिस का जवाब 24 दिसंबर को दे दिया, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं हेाने और मामले की गंभीरता के मद्देनजर कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव चंबल कमिश्नर को भेजा। जिस पर कार्यवाही करते हुए चंबल कमिश्नर रेणु तिवारी ने तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

छह माह पूर्व ही श्योपुर में हुई थी पदस्थ
तहसीलदार अमिता सिंह तोमर अभी छह माह पूर्व ही श्योपुर में पदस्थ हुई थी, लेकिन उन्हें तहसील का प्रभार नहीं सौंपा गया, तभी से वे जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ थी। अमिता सिंह तोमर का विवादों से ज्यादा ही नाता रहा है। बताया गया है कि 14 मार्च2019 कोसीधी जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी उन्हें डिंडोरी ज्वाइन नहीं किए जाने के कारण प्रमुख सचिव राजस्व ने निलंबित किया था। बताया गया है कि उन्होंने अपने तबादलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भी सुर्खियां बटोरी थी, 14 साल की नौकरी में 25 बार तबादले किए जाने की बात कही।

Hindi News / Sheopur / भारी पड़ी फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, तहसीलदार अमिता सिंह निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो