प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम में इनके नामकरण का आह्वान किया था- 8 चीतों को 17 सितंबर को कूनो में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम में इनके नामकरण का आह्वान किया था। 26 सितंबर से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई जो 31 अक्टूबर तक चली।
चीतों के लिए कुल 11565 नाम दर्ज कराए गए – आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में चीतों के लिए कुल 11565 नाम दर्ज कराए गए हैं। चीता प्रोजेक्ट के लिए 18221 नाम सुझाए गए हैं। डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि चीतों के नाम दिल्ली से चयन किए जाएंगे और मन की बात में ही प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करेंगे।
ये नाम सुझाए गए
पोर्टल पर लोगों ने कई तरह के पारंपरिक नाम सुझाए हैं। इनमें एक व्यक्ति ने नर चीतों के नाम ब्रह्म, शिव और मादा चीतों के नाम लक्ष्मी, पार्वती, दुर्गा, गौरी, देवी आदि रखने का सुझाव दिया। दूसरे व्यक्ति ने नर चीतों के लिए कल्याण, अमृत, नाम्बी, सिन्धु, रविन्द्र, शिवा, आरम्भ और मादा चीतों के लिए कोकिला, कश्मीरा, जयन्ती, वैशाखी, काली, कावेरी, मनु व विंध्या आदि बताया है।