scriptविधायक बाबू जंडेल का भरे मंच से ऐलान- ‘उपचुनाव में कांग्रेस हारी तो खुद मुंह काला कर रैली निकालूंगा’, Video | MLA Babu Jandel announcement from stage If Congress loses vijaypur assembly by election I blacken my face and take out rally see Video | Patrika News
श्योपुर

विधायक बाबू जंडेल का भरे मंच से ऐलान- ‘उपचुनाव में कांग्रेस हारी तो खुद मुंह काला कर रैली निकालूंगा’, Video

MLA Babu Jandel Announcement : उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भरे मंच से बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर यहां कांग्रेस हारी तो वो खुद का मुंह काला करके रैली निकालेंगे। जिस समय जंडेल ने ये दावा किया, तब मंच पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह मौजूद थे।

श्योपुरOct 16, 2024 / 12:21 pm

Faiz

MLA Babu Jandel Announcement
MLA Babu Jandel Announcement : मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान के बाद राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें एक बुधनी तो दूसरी विजयपुर विधानसभा सीट है। हालांकि, राजनीतिक दलों द्वारा जीत के अपने अपे दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल द्वारा भरे मंच से एक ऐसा बयान दिया गया है, जिसकी चर्चा प्रदेशभर में शुरु हो गई है।
विधायक जंडेल ने ऐलान किया कि अगर विजयपुर में कांग्रेस हारी तो वो अपना मुंह काला करवाकर रैली निकालेंगे। बता दें कि, जिस समय जंडेल ने य़े ऐलान किया, उस समय मंच पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

चर्चा का विषय बना विधायक का मंच से ये ऐलान

करहल में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक जंडेल ने 13 नवंबर को होने वाले विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा तो किया ही, साथ ही ये भी कह डाला कि ‘अगर यहां कांग्रेस नहीं जीती तो वो अपना मुंह काला करवा लेंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मैं समझ लूंगा कि अब कलयुग आ चुका है। अन्याय का बोलबाला है और सारे क्षत्रीय मर चुके हैं।’
यह भी पढ़ें- उज्जैन से इंदौर का 65 कि.मी सफर अब सिर्फ 30 मिनट में होगा पूरा, 950 करोड़ में बन रहा नया फोरलेन

पहले फूल सिंह बरैया भी दावा करके हो चुके फेल

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी कांग्रेस नेता ने पार्टी की जीत का दावा करने के साथ साथ हारने पर मुंह काला करवाने का ऐलान किया हो। इससे पहले दतिया के सेवढ़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया भी कांग्रेस की हार पर मुंह काला करवाने का बयान दे चुके थे।
यह भी पढ़ें- भोपाल MD ड्रग्स केस : रोज बनती थी 100 करोड़ की ड्रग्स, पर आमदनी की रकम नहीं मिल रही, जांच एजेंसियां परेशान

13 नवंबर को उपचुनाव के मतदान

राज्य में दो विधानसभा क्षेत्र बुधनी तथा विजयपुर में उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित हो गया है। दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के चयन के दौर से गुजर रहे हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

Hindi News / Sheopur / विधायक बाबू जंडेल का भरे मंच से ऐलान- ‘उपचुनाव में कांग्रेस हारी तो खुद मुंह काला कर रैली निकालूंगा’, Video

ट्रेंडिंग वीडियो