सीएम मोहन यादव गुरूवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन दाखिले में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जिन बहनों के नाम लाडली बहना में छूट गए हैं, उपचुनाव बाद सभी के नाम जोड़े जाएंगे। एक एक बहन का नाम जोड़ेंगे।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को जल्द मिलेंगे 3 हजार रूपए महीना, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
सीएम मोहन यादव ने सभा के दौरान कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी लेकिन हमने लाड़ली बहना योजना की राशि को 1 हजार रूपए से बढ़ाकर 1250 रूपए किया और बहुत जल्द इस राशि को बढ़ाकर 3000 रूपए महीना किया जाएगा। भाजपा ने वचन पत्र में जो भी वादे लाड़ली बहनों से किए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।