तुम्हारा जोकर बना देंगे – कांग्रेस विधायक
सभा में भाषण देते हुए विधायक फूल सिंह बरैया ने
स्थानीय प्रशासन को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस का सिर्फ प्रत्याशी चुनाव लड़ता है लेकिन भाजपा की तरफ से सरकार के अधिकारी चुनाव लड़ते है।’ उन्होंने आगे प्रदेश पुलिस पर टिपण्णी करते हुए आगे कहा कि ‘आप किसी भी मजबूरी में भाजपा के लिए काम कर लो, लेकिन ध्यान रखना ये लोकतंत्र को खत्म कर देंगे और राजतंत्र हावी हो जायेगा, और जब ऐसा होगा तो तैयारी कर लो आपको जोकर बना देंगे।’
यह भी पढ़े – छोटे भाई ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो किया जारी श्योपुर कलेक्टर पर भी लगाया आरोप
विधायक फूल सिंह बरैया ने इसके बाद श्योपुर कलेक्टर पर भी निशाना साधा और उनपर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘इन्होने पहले ही सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो जीत का सर्टिफिकेट तो रामनिवास रावत को ही देंगे। लेकिन आप लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’
ठंड में नाक क्यों हो जाती है बंद? क्या है बचाव के उपाय मतदाताओं को धन्यवाद देने की सभा
कांग्रेस ने इस आभार सभा के आयोजन का उद्देश्य
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देना था। बता दें कि, पिछले महीने यहां उपचुनाव हुए थे जिसमे कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी और तत्कालीन वन मंत्री रामनिवास रावत को हरा दिया था। इस आभार सभा में एमपीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक फूल सिंह बरैया, नव निर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा, विधायक महेश परमार, दिनेश गुर्जर, पंकज उपाध्याय और बाबू जंडेल मौजूद थे।