scriptकांग्रेस नेता ने पूर्व मंत्री को दिया खुला चैलेंज, बोले- काले कारनामों का करूंगा खुलासा | Mp politics Congress leader gave open challenge to former minister said I will expose his dark deeds | Patrika News
श्योपुर

कांग्रेस नेता ने पूर्व मंत्री को दिया खुला चैलेंज, बोले- काले कारनामों का करूंगा खुलासा

MP Politics: मध्यप्रदेश में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए काले कारनामों का खुलासा करने की बात कही है।

श्योपुरJan 20, 2025 / 07:16 pm

Himanshu Singh

mp politics
MP Politics: मध्यप्रदेश में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति का मामला गर्माता जा रहा है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह निशाना साधते हुए कहा है कि आने वाले समय में काले कारनामों का खुलासा करूंगा। ये बात हेमंत कटारे ने श्योपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।

काले कारनामे लेकर आऊंगा बाहर- हेमंत कटारे


उपनेता हेमंत कटारे ने मीडिया से चर्चा के दौरान ने भूपेंद्र सिंह द्वारा लगाए आरोपों के सवालों पर कहा कि भूपेंद्र सिंह को नहीं पता चंबल के पानी की तासीर क्या है। मैं भूपेंद्र सिंह सिंह से कहना चाहता हूं कि हम आपको भी जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने का माद्दा रखते हैं, आपने फर्जी नियुक्ति कराई है, याद रखिएगा आपके ऊपर एफआईआर भी होगी, आप जेल भी जाएंगे।
इसके साथ ही जो आपके घोटाले हैं और जितने काले कारनामे हैं, आने वाले समय में मैं खोल के रखूंगा और आपके ऊपर कार्यवाही कराकर ही दम लूंगा और रही बात मेरे केस की तो भूपेंद्र सिंह सरीखे झूठे नेता, टुच्चे नेता, जो गृहमंत्री होकर के महिलाओं की आड़ लेकर के झूठे केस लगवाते हैं, लेकिन अब भूपेंद्र सिंह की पोल खोलने का समय आ गया है।

‘आंख में आंख मिलाकर करूंगा बात’


आगे हेमंत कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह को कोई चर्चा करनी हो तो मैं कहीं दूर नहीं हूं, एक फोन कर लेना, मैं आपके घर पर आ जाऊंगा, आपसे आंख में आंख मिलाकर बात भी करूंगा। कटारे ने कहा कि भूपेंद्र सिंह भाजपा के जिम्मेदार नेता हैं, लेकिन वे जिस तरह से मीडिया से झूठ बोल रहे हैं, ये सोचनीय विषय है कि वे झूठ क्यों बोल रहे हैं, कहीं वे सोने के बिस्किट उन्हीं के तो नहीं हैं।भूपेंद्र सिंह ही इस भ्रष्टाचार को लेकर आए और उनकी विशेष भूमिका है, उनकी नेाटशीट पर ही सौरभ शर्मा की नियुक्ति हुई है।

Hindi News / Sheopur / कांग्रेस नेता ने पूर्व मंत्री को दिया खुला चैलेंज, बोले- काले कारनामों का करूंगा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो