अपने अधिकारी को बनाया कलेक्टर – पटवारी
जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग को की अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वन मंत्री रामनिवास रावत ने उपचुनाव की घोषणा होने से 4 दिन पहले अपने विभाग के एक अधिकारी को कलेक्टर पद पर तैनात कराया जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर पटवारी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी शिकायत भेजी है और
श्योपुर कलेक्टर को ट्रांसफर करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि किशोर कन्याल वन विभाग में वन एवं पर्यावरण उप सचिव थे जिन्हें 10 अक्टूबर को कलेक्टर श्योपुर कलेक्टर बनाया गया।
यह भी पढ़े – MP By Election : ’10 साल में नलका नहीं लगा पाए’, कार्तिकेय चौहान का जीतू पटवारी के आरोप पर पलटवार विधानसभा अध्यक्ष के प्रचार करने पर आपत्ति
वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर भी आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि संवैधानिक पद पर होने के बावजूद तोमर का प्रचार करना नियमों के खिलाफ है। कांग्रेस ने मांग की है कि उन्हें चुनाव प्रचार से रोका जाए और विजयपुर क्षेत्र में बीएलओ को भी हटाया जाए। कांग्रेस का आरोप है कि वह भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के रिश्तेदार है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की गई है।