15 नवंबर को भी रहेगा अवकाश
मध्य प्रदेश के
श्योपुर जिले के विजयपुर और सिहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते 13 नवंबर और कार्तिक पूर्णिमा के चलते 15 नवंबर को अवकाश रहेगा। मोहन सरकार ने 13 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के चलते सार्वजिनक अवकाश रहता ही है। कुल मिलाकर लोगों को दो दिन पूरी छुट्टी मिलेगी। इस दिन स्कूल, दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे।
बता दें कि बुधनी और विजयपुर सीटों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विजयपुर सीट में 11 उम्मीदवार हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये रामनिवास रावत को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। दूसरी ओर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी सीट पर 20 प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान 12 नवंबर को भी रहेगी छुट्टी
जबलपुर और बैतूल में 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी/देवउठनी ग्यारस की छुट्टी रहेगी। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने देवउठनी ग्यारस को देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। वहीं, बैतूल कलेक्टर ने 1 नवंबर का स्थानीय अवकाश न होने के कारण एकादशी के दिन छुट्टी घोषित की है।