चीतों के बीच वर्चस्व की लड़ाई
कूनो में पिछले चार माह के दौरान कूनो में 10 चीते खुले जंगल में छोड़े जा चुके हैं। इनमें नामीबिया से लाए गए गौरव और शौर्य तथा दक्षिण अफ्रीका से लाए गए वायु और अग्नि भी शामिल हैं। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह कूनो के जंगल में वर्चस्व के लिए नामीबिया के गौरव-शौर्य और दक्षिण अफ्रीका के वायु-अग्नि चीतों के बीच आपसी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में चीता अग्नि घायल हो गया। चीता मॉनिटरिंग टीम को जब अग्नि के घायल होने की जानकारी मिली तो डॉक्टरों को सूचित किया गया, जिसके बाद कूनो के वेटनरी हॉस्पिटल ले जाकर उसका उपचार शुरू किया गया।
एक ही परिवार पर दोबारा गिरी बिजली, दादा के बाद बाप-बेटे की भी मौत,पढ़ें पूरी खबर
अब वर्चस्व की लड़ाई का नया संकट
कूनो में प्रोजेक्ट चीता के तहत 20 चीते लाए गए थे, जिनमें 3 चीतों की मौत हो चुकी है। जबकि मादा चीता ज्वाला के 4 शावकों में से 3 शावक मर चुके हैं। इन तमाम चुनौतियों के बीच अब कूनो में चीतों के वर्चस्व को लेकर आपसी संघर्ष का नया संकट खड़ा हो गया है। हालांकि अब जो चीते बड़े बाड़े से कूनो के खुले जंगल में छोड़े जा रहे हैं, उन्हें नदी के दूसरी पार छोड़ा जा रहा है, लेकिन चीतों के दो गुटों में हुए संघर्ष से एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।
देखें वीडियो- बारिश में बीच सड़क पर रोमांटिक डांस