scriptयूपी: मामूली बात पर रिटायर्ड फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत | Retired army's son murdered | Patrika News
शामली

यूपी: मामूली बात पर रिटायर्ड फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

दाेस्त ने दिया वारदात काे अंजाम
घटना काे अंजाम देकर आराेपी फरार

शामलीMar 23, 2021 / 08:46 pm

shivmani tyagi

murder

जखीरा पुल के पास ड्यूटी पर तैनात था एएसआई।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली। गांव लाक में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसी के दोस्त पर है परिजनों ने दाेस्त काे नामजद करते हुए दो के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

बर्बरता: हथाैड़े से सिर फोड़कर बीमार बेटे काे माैत के घाट उतारा

गांव लाक में रहने वाले रिटायर्ड फौजी राज सिंह के बेटे 45 वर्षीय धीरज का अपने घर से कुछ दूरी पर गांव के बाहरी हिस्से पर फार्म हाउस है। वह सोमवार रात लगभग 10 बजे फार्म हाउस पर थे। रात के समय अचानक फार्म हाउस से गोली चलने की आवाज आई तो स्वजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहां धीरज म्रत हालत में पड़ा था और फार्म हाउस पर कोई नहीं था। पुलिस अधीक्षक सुकीíत माधव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, नगर कोतवाली शामली प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्वजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाव के लोगों से पता चला है कि गांव निवासी ही एक व्यक्ति के साथ लेनदेन का विवाद है। संभवत झगड़ा होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि फार्म हाउस पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं, पुलिस ने उन्हें खंगालना शुरू कर दिया है। गांव में पुलिस तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन काे लेकर बढ़ी आशंका, कोरोना संक्रमण काे देखते हुए स्थगित हुई परीक्षाएं

पुलिस अधीक्षक सुकुर्ति माधव का कहना है कि फायरिंग की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष थाना कोतवाली शामली मय फोर्स के गांव लांक पहुंचे तथा घटना के संबंध में जानकारी की गई। अपर पुलिस अधीक्षक शामली तथा क्षेत्राधिकारी नगर ने भी ग्राम लांक पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर थाना कोतवाली शामली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जानकारी हुई कि मृतक धीरज तथा आरोपी नीटू दोनों दोस्त थे तथा अक्सर एक दूसरे के साथ रहते थे।

Hindi News / Shamli / यूपी: मामूली बात पर रिटायर्ड फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो