scriptBREAKING: Pulwama attack में जवानों की शहादत के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों को सुनाया बड़ा फरमान, आनन-फानन में मंत्रियों ने कर ली तैयारी | up Minister will be attend in funeral of martyrs, list of government r | Patrika News
शामली

BREAKING: Pulwama attack में जवानों की शहादत के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों को सुनाया बड़ा फरमान, आनन-फानन में मंत्रियों ने कर ली तैयारी

सीएम योगी ने कहा-बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ

शामलीFeb 15, 2019 / 01:27 pm

Ashutosh Pathak

up cm

BREAKING: Pulwama attack में जवानों की शहादत के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों को सुनाया बड़ा फरमान, आनन-फानन में मंत्रियों ने कर ली तैयारी

शामली। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में अब तक 38 जवान शहीद होने की खबर है। माना जा रहा है जम्मू एवं कश्मीर में जवानों पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। जिसमें अभी कई जवान घायल भी है। शहीद होने वालों में देश के कोने-कोने के जवान है। वहीं शहीद जवानों में यूपी के 12 जवान हैं, जो हमले में शहीद हो गए। जिनकी शहादत को सलाम करते हुए यूपी सीएम ने भी कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम आदेश दिया है कि प्रत्येक शहीद जवान के अंतिम संस्कार में कैबिनेट का एक-एक मंत्री शामिल होगा।
ये भी पढ़ें : BREAKING:शहीदों के परिजनों के लिए योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी

जहां एक ओर पूरा देश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है वहीं जवानों को श्रृद्धांजलि देने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने सभी 12 शहीद परिवारों को 25-25 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा करने के साथ हर मदद देने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि शहीद जवानों के पैतृक गांव की सड़कों का नामकरण शहीद जवानों के नाम से होगा।
ये भी पढ़ें : VIDEO-Pulwama attack : शहादत से आक्रोश में परिजन, कहा-सर्जिकल स्ट्राइक करे या फिर युद्ध, बदला ले सरकार

उधर, जवानों के पार्थिव शरीर लाने के लिए हिंडन एयर फोर्स स्‍टेशन से विमान रवाना हो गया है. जल्‍द ही जवानों के शव आ जाएंगे। सीएम ने इन सभी शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में एक-एक मंत्री व डीएम-एसएसपी को शामिल होने के आदेश दिए हैं। जिनमें शामली में शहीद हुए प्रदीप कुमार और अमित कुमार के अंतिम संस्कार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामिल होंगे। इसी तरह अन्य जिलों के गावों में शहीद जवानों के पैतृक घर बीजेपी के मंत्री शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें : VIDEO-Pulwama attack : शहादत से आक्रोश में परिजन, कहा-सर्जिकल स्ट्राइक करे या फिर युद्ध, बदला ले सरकार

आपको बता दें कि पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार अपराह्न 3.15 बजे हुआ। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी थी और जिससे विस्फोट हो गया।
up

Hindi News / Shamli / BREAKING: Pulwama attack में जवानों की शहादत के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों को सुनाया बड़ा फरमान, आनन-फानन में मंत्रियों ने कर ली तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो