सपाईयों ने दी आंदाेलन की चेतावनी राज्यपाल काे भेजा ज्ञापन
शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के बराला-गोगवान रोड पर सुबह के समय ग्रामीणों ने एक i20 कार को देखा। इस दौरान कार के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा कि उसके अंदर कोई व्यक्ति पड़ा हुआ है। यह जानकारी जब अन्य ग्रामीणों तक पहुंची तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना कैराना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची कैराना पुलिस ने कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव पड़ा था। शव को देख कर पुलिस और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार में मृत पड़े प्रॉपर्टी डीलर के मुंह से खून भी निकल रहा था।
देहरादून-सहारनपुर के बीच ट्रक-बाइक की टक्कर, बाइक सवार दाे युवाओं की माैके पर माैत
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और तलाशी लेने पर उससे मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त मुरसलीन निवासी गांव पावटी कलां थाना कैराना के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो आनन-फानन में रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। चीख-पुकार मच ग। परिजनों ने मुरसलीन की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति कैराना क्षेत्र में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का काम भी करता था जिसे लोग प्रॉपर्टी डीलर के नाम से जानते है।छेड़छाड़ का विराेध करने पर बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद
कैराना सीओ जितेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक व्यक्ति के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं थे मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।