scriptहाेली पर हुआ था हुड़दंग, अब सामने आया वीडियो ताे पुलिस ने 9 काे किया गिरफ्तार 6 की तलाश | Police had arrested Hoodi, now the video surfaced | Patrika News
शामली

हाेली पर हुआ था हुड़दंग, अब सामने आया वीडियो ताे पुलिस ने 9 काे किया गिरफ्तार 6 की तलाश

Highlights

हाेली पर हुड़दंग का अब वायरल हुआ था वीडियो
पुलिस ने 9 लाेगाें काे किया है गिरफ्तार 6 फरार

शामलीMar 16, 2020 / 05:00 pm

shivmani tyagi

shamli1.jpg

shamli

शामली Shamli. हाेली पर हुड़दंग का एक वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस वीडियो में दिखाई दे रहे 9 लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 की अभी भी तलाश की जा रही है। पुलिस की यह कार्रवाइ पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला

दलअसल, होली पर्व पर हुड़दंगियों का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 10 से 15 लोग एक बाइक सवार युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों ने बेल्ट व थप्पड़ों से बाइक सवार युवक की जबरदस्त पिटाई की है। बाइक सवार युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह इन पीटने वाले युवकों के हुड़दंग में शामिल नहीं हाे रहा था।
यह भी पढ़ें

Rampur: कानून मंत्री के पीछे दौड़ी महिला अधिकारी, जानकर सबने की तारीफ



वीडियो में देखने से पता चलता है कि, यह युवक हुड़दंग कर रहे युवाओं के बीच से निकल रहा है, इसी दाैरान आराेपी युवक इसे चारों ओर से घेर लेते हैं। इसके बाद सभी मिलकर युवक काे पीटते हैं। वीडियों में देखने से यह भी पता चलता है कि, हुड़दंगी इस युवक काे बुरी तरह से पीटते हैं। मारपीट का यह वीडियो पास के ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है। हुड़दंगी युवक की पिटाई कर फरार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें

12 साल की उम्र में बच्ची हुई गर्भवती, राज खुला तो हैरान रह गए परिजन

अब यह वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है। वीडियो के वायरल हाेने के बाद शामली पुलिस भी हरकत में आ गई। वायरल हाे रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने आराेपियाें की तलाश शुरु कर दी। कुछ लाेगाें काे बस इस सही माैके का इंतजार था और उन्हाेंने पुलिस काे पूरी कहानी बताते हुए सभी की पहचान खाेल दी।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: योगी सरकार की नजर में सबसे संवेदनशील मेरठ मंडल, दिन में दो बार लखनऊ भेजी जा रही अपडेट

इस पर पुलिस ने कुल 9 हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि छह अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी काे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Shamli / हाेली पर हुआ था हुड़दंग, अब सामने आया वीडियो ताे पुलिस ने 9 काे किया गिरफ्तार 6 की तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो