scriptआयुर्वेदिक क्लीनिक पर छापेमारी, टाइगर के नाखून समेत वन्य जीवों के प्रतिबंधित अंग मिले | Parts of wildlife found during raid on Ayurvedic clinic | Patrika News
शामली

आयुर्वेदिक क्लीनिक पर छापेमारी, टाइगर के नाखून समेत वन्य जीवों के प्रतिबंधित अंग मिले

Highlights- शामली में आयुर्वेदिक क्लीनिक पर वन विभाग का छापा
– टाइगर के नाखून और हिरण के सींग समेत अन्य जीवों के अंग बरामद
– पुलिस ने क्लीनिक के डॉक्टर को लिया हिरासत में

शामलीAug 27, 2020 / 10:50 am

lokesh verma

shamli.jpg
शामली. वन विभाग की टीम ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर गांधी चौक स्थित एक आयुर्वेदिक क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए वहां से वन्यजीवों के अंग बरामद किए हैंं। पुलिस ने क्लीनिक के चिकित्सक को हिरासत में लिया। वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी ने इस बाबत तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- अगर आप भी हैं पशु प्रेमी तो पालिए छुट्टा गोवंश, सरकार देगी इतना रुपये

दरअसल, क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवर्त भारद्वाज को सामाजिक संगठनों से बुधवार को सूचना मिली थी कि शहर के गांधी चौक स्थित एक आयुर्वेदिक क्लीनिक पर वन्यजीवों के अंग बेचे जा रहे हैं और अंगों की तस्करी की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी शामली कोतवाली पहुंचे। जहां से उन्होंने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर गांधी चौक स्थित क्लीनिक पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से क्लीनिक संचालक को हिरासत में ले लिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि मौके से टाइगर के नाखून और हिरण के सींग समेत कई वन्य जीवों के अंग बरामद किए गए हैं। जिनकी कहीं न कहीं तस्करी और दवा में इस्तेमाल होने की आशंका है। पुलिस ने डाॅक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवर्त भारद्वाज द्वारा डाक्टर के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की करवाई शुरू कर दी है। शहर के बीचोंबीच स्थित क्लीनिक से वन्यजीवों के प्रतिबंधित अवशेष मिलने से शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Shamli / आयुर्वेदिक क्लीनिक पर छापेमारी, टाइगर के नाखून समेत वन्य जीवों के प्रतिबंधित अंग मिले

ट्रेंडिंग वीडियो