इकरा हसन ने अपने पहले ही भाषण में खींचा लोगों का ध्यान, ‘वैष्णों देवी’ का जिक्र कर की ये मांग
संसद का मानसून सत्र चल रहा है। पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट पर चर्चा चल रही है। गुरुवार को संसद में कैराना से सांसद इकरा हसन ने अपने भाषण में कुछ ऐसी मांग रखी, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
Iqra Hasan: संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हो रही है। बजट को लेकर विपक्षी दलों के नेता लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बुधवार को जब कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को संसद में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कुछ ऐसी मांग रखी, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
समाजवादी पार्टी सांसद इकरा मुनव्वर हसन चौधरी ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को ही उठाते हुए कहा कि कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। उसको पूरा कराए जाना आम जनता की सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है। कई बार पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। यह लाइन हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए बहुत जरूरी है, जिससे इस क्षेत्र को फायदा होगा।
वैष्णों देवी के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की
इकरा चौधरी ने आगे कहा कि शामली से प्रयागराज और शामली से बैष्णो देवी के लिए नई ट्रेनें चलाई जाएं। इसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं। प्रयागराज में हाई कोर्ट के होने और वैष्णो देवी में हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल होने की वजह से यहां से सीधी कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है।
इकरा हसन ने कहा कि दिल्ली- शामली- सहारनपुर मार्ग पर जंधेड़ी रेलवे क्रॉसिंग और रामपुर क्रॉसिंग पर रेलवे पुल लंबे समय से लंबित है। इन दोनों पुलाों का निर्माण कराए जाना बहुत जरूरी है। इसकी भी मांग लंबे समय से हो रही है।
Hindi News / Shamli / इकरा हसन ने अपने पहले ही भाषण में खींचा लोगों का ध्यान, ‘वैष्णों देवी’ का जिक्र कर की ये मांग