scriptपंचायती राज मंत्री ने ऐसे गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धि | minister bhupendra singh chaudhary praises works of Modi and Yogi gov | Patrika News
शामली

पंचायती राज मंत्री ने ऐसे गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धि

पंचायत रिसोर्स सेंन्टर तथा जिला पंचायत कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया

शामलीJan 01, 2019 / 07:31 pm

Iftekhar

bhupendra singh

पंचायती राज मंत्री ने ऐसे गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धि

शामली. पंचायत राज राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा ने देश में शौचालय, बिजली, सड़क आदि पर कार्य कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। शामली की जाम की समस्या पर विचार किया जा रहा है, जिसको जल्द की खत्म किया जायेगा। पंचायत राज राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने जनपद के पंचायत रिसोर्स सैन्टर तथा जिला पंचायत कार्यालय भवन का शिलान्यास किया है। इस दौरान हवन पूजन का आयोजन किया गया, जिसके बाद विधि विधान के साथ पंचायत रिसोर्स सेंन्टर तथा जिला पंचायत कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र में जनपद पिछड़ा हुआ था। 6 जनपद वीआईपी थे, जिनको बिजली मिल रही थी, लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश बिजली का भुगतान करता था।

यह भी पढ़ें: नववर्ष पर यूपी के इस जिले में पैदा हुए इतने बच्चे कि जानकर रह जाएंगे हैरान

उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में पादर्शिता लाते हुए अब गांव में 18, कस्बे में 20, तहसील स्तर पर 22 तथा जनपद में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। देश में 18 हजार गांव बिजली से महरूम थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी गांवों को बिजली से जोड़ा है। भाजपा का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। स्वाच्छता के मामले में शौचालयों का निर्माण कराया गया। अभी करीब 36 लाख घर शौचालयों से रह गए है, जिसमें आगामी 31 जनवरी तक शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत भवन के लिए जो मांग की गई थी, उसको पूरा किया गया है। शामली में लगने वाले जाम की समस्या के लिए सरकार काम कर रही है। 18 किलोमीटर सड़क की मांग पर विचार किया जाएगा। जो मुजफ्फरनगर से मेरठ-करनाल मार्ग को जोड़ने का काम करेगी। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष देवी, जिलाध्यक्ष पवन तरार, मृगांका सिंह, अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार, अनुज चौहान, अनिल चौहान, देशराज भनेडा, सुनील चौधरी, मुकेश सैनी, डाक्टर सुधीर, जावेद, रामजीलाल कश्यप, हरबीर मलिक, प्रधान संगठन अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, अजय संगल, चैयरमैन राजीव कुमार, कुलदीप ऊन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Shamli / पंचायती राज मंत्री ने ऐसे गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धि

ट्रेंडिंग वीडियो