बता दें कि
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के दौरान शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर की मक्का मस्जिद में पुलिस को तबलीगी जमात से जुड़े 15 लोगों के रहने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से इन सभी 15 जमातियों को हिरासत में लिया था। इनमें 12 बांग्लादेशी, 02 आसाम और एक मुरादाबाद का रहने वाले है। यह सभी लोग पुलिस और खुफिया विभाग को बिना जानकारी दिए टूरिस्ट वीजा पर आकर कानून का उल्लंघन करते हुए धर्म का प्रचार कर रहे थे।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि, इन सभी के खिलाफ द फॉरेनर्स एक्ट, महामारी अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी के कोरोना वायरस जांच के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे थे और और इन सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया था। आज क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होने के बाद थानाभवन पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।