scriptLockdown 3: शामली में 15 तबलीगी जमाती गिरफ़्तार, भेजे गए जेल | Lockdown 3: 15 Tabligi arrests in Shamli | Patrika News
शामली

Lockdown 3: शामली में 15 तबलीगी जमाती गिरफ़्तार, भेजे गए जेल

Highlights

वीजा का शर्तों का कर रहे थे उल्लंघन
क्वारंटॉइन पीरियड खत्म हाेने पर भेेज गए जेल

शामलीMay 03, 2020 / 11:36 pm

shivmani tyagi

shamlijmatii.jpg

shamli

शामली । पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तबलीगी जमात के 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें 12 विदेशी नागरिक भी हैं जो टूरिस्ट वीजा लेकर भारत में आए थे और धर्म का प्रचार कर रहे थे। इन लोगों के खिलाफ एक माह पूर्व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार काे इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें

कोरोना के चलते किसानों ने नष्ट कर दी गोभी की 2 हजार बीघा फसल, वजह जानकर भन्ना जाएगा सिर

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के दौरान शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर की मक्का मस्जिद में पुलिस को तबलीगी जमात से जुड़े 15 लोगों के रहने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से इन सभी 15 जमातियों को हिरासत में लिया था। इनमें 12 बांग्लादेशी, 02 आसाम और एक मुरादाबाद का रहने वाले है। यह सभी लोग पुलिस और खुफिया विभाग को बिना जानकारी दिए टूरिस्ट वीजा पर आकर कानून का उल्लंघन करते हुए धर्म का प्रचार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में ऐसा हो गया उद्योगों का हाल, मालिकों ये बताया अपना दर्द

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि, इन सभी के खिलाफ द फॉरेनर्स एक्ट, महामारी अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी के कोरोना वायरस जांच के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे थे और और इन सभी जमातियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया था। आज क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होने के बाद थानाभवन पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Shamli / Lockdown 3: शामली में 15 तबलीगी जमाती गिरफ़्तार, भेजे गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो