हालाकि शहीज जवानों के नाम सामने आ गए हैं। जिनमे यूपी के शामली का भी एक जवान शहीद हो गया है। सीआरपीएफ की 21 बटालियन में तैनात 21 बटालियन में स्बा बनत का रहने वाले थे। जो तीन दिन पहले ही घर से लौट कर ड्यूटी ज्वाइन करने गया था। जैसे ही शहीद के परिवार को शहादत की सूचना मिली, तो परिवार टूट गया। परिजनों के आंसू थमने का नाम ले रहे हैं। शहीद जवान के घर लोगों का आना जाना लगा है। वहीं लोगों ने शहीद की शहादत पर गर्व जताते हुए सरकार से बदले की मांग उठाई।
आपको बता दे आत्मघाती हमले में शहीद हुए प्रदीप कुमार 21 बटालियन में मौजूद थे, शहीद प्रदीप शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत का रहने वाला था। शहीद 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। परिजनों का कहना है कि प्रदीप 3 दिन पूर्व ही छुट्टी से लौट कर अपनी ड्यूटी के लिए गया था। जिसके बाद परिजनों को गुरूवार शाम करीब 8:40 पर सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा उनके भाई की शहादत होने की सूचना दी गई। शहीद की शहादत के बाद एक और जहां परिवार में गमगीन माहौल है तो वहीं परिजन शहीद की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शहीद के परिजनों का कहना है कि केंद्र सरकार को इस हमले का बदला लेना चाहिए, चाहे इसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़े या फिर युद्ध करना पड़े।
…………………………………