झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टपराना में देर रात झिंझाना थाना सहित कई थानों की पुलिस एक जिला बदर गोकश को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को तो हिरासत में लिया लेकिन जब पुलिस ( shamli police ) इसे लेकर चलने लगी ताे परिजनों ने हमला बाेल दिया। इसके बाद बाद गांव में जाग हाे गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस काे घेर लिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। खुद पर अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई और गांव से बाहर आकर उच्चाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद जिलेभर से फाेर्स पहुंचा और गांव में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए जिला बदर गोकश समेत 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके अलावा पुलिस ने 40 लोगों काे नामजद करते हुए 90 अज्ञात के खिलाफ पुलिस पर हमला करने समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि, पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।