जानकारी के अनुसार, नगर में 15 दिन से हड़ताल पर चल रहे रेडी, ठेली कार्मिकों के प्रकरण के समाधान को लेकर कैराना कि पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने आगामी 16 सितंबर को कैराना तहसील में धरना देने के लिए परमिशन मांगी थी। जिसके लिए एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा को आवेदन पत्र दिया गया था। वहीं डॉ अमित पाल शर्मा ने आवेदन पत्र को पुलिस एवं खुफिया विभाग को जांच के लिए भेजा था। पुलिस एवं खुफिया विभाग की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन धरने की अनुमति देने से मना कर दिया है।
एलआईयू की रिपोर्ट पर आवेदन को किया गया निरस्त
उधर एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि गत 11 सितंबर को कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की ओर से आगामी 16 सितंबर को कैराना तहसील परिसर में धरना देने के लिए आवेदन पत्र दिया गया था। जिसके संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल व एलआईयू शामली से रिपोर्ट मांगी गई थी। शनिवार को पुलिस एवं एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर परमिशन के आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया गया हैं।