script1 घंटे तक तड़पता रहा युवक, मौत होने तक वीडियो बनाते रहे लोग | young man was suffering for 1 hour, people kept making videos | Patrika News
शाजापुर

1 घंटे तक तड़पता रहा युवक, मौत होने तक वीडियो बनाते रहे लोग

पेट में धारदार हथियार लगने के कारण युवक दर्द से तड़पता हुआ लोगों से जान बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बनाने में लगे थे.

शाजापुरDec 24, 2022 / 02:25 pm

Subodh Tripathi

1 घंटे तक तड़पता रहा युवक, मौत होने तक वीडियो बनाते रहे लोग

1 घंटे तक तड़पता रहा युवक, मौत होने तक वीडियो बनाते रहे लोग

शाजापुर. पेट में धारदार हथियार लगने के कारण युवक दर्द से तड़पता हुआ लोगों से जान बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बनाने में लगे थे, एक घंटे तक आनेजाने वाले लोगों से युवक मुझे बचा लो, मुझे बचा लो, बोलता रहा, लेकिन कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, ऐसे में दर्द से तड़पते युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ गए।

जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र में महज 2500 रुपए के लेनदेन के चलते एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी, मामला खेड़ावदा गांव का बताया जा रहा है, जहां पुराने लेनदेन के कारण युवक की हत्या कर दी गई, जिसका शव पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीएम सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई।

शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ावद गांव में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसकी वजह पुराना लेनदेन बताया जा रहा है। घटना के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश, शहर की सडक़ों पर भरा पानी

मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि संजय पिता महेश (22) निवासी ग्राम खेड़ावद का गांव के ही एक युवक से 2500 रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसी के चलते संजय को मौत के घाट उतार दिया, घटना की जानकारी लगते ही एसपी जगदीश डावर, एडिशनल एसपी, बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर थाना प्रभारी टी आर पटेल सहित पुलिस बल पहुंचा और शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की, ऐसे में तनाव बढ़ते देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

https://youtu.be/AwhHgwh_xkQ

Hindi News / Shajapur / 1 घंटे तक तड़पता रहा युवक, मौत होने तक वीडियो बनाते रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो