जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र में महज 2500 रुपए के लेनदेन के चलते एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी, मामला खेड़ावदा गांव का बताया जा रहा है, जहां पुराने लेनदेन के कारण युवक की हत्या कर दी गई, जिसका शव पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीएम सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई।
शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ावद गांव में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसकी वजह पुराना लेनदेन बताया जा रहा है। घटना के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश, शहर की सडक़ों पर भरा पानी
मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि संजय पिता महेश (22) निवासी ग्राम खेड़ावद का गांव के ही एक युवक से 2500 रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसी के चलते संजय को मौत के घाट उतार दिया, घटना की जानकारी लगते ही एसपी जगदीश डावर, एडिशनल एसपी, बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर थाना प्रभारी टी आर पटेल सहित पुलिस बल पहुंचा और शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की, ऐसे में तनाव बढ़ते देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।