घटना शाजापुर के कालापीपल के मोहम्मदपुर मछनई के पास नगर डेरा की है जहां पर अवैध रेत खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने के लिए माइनिंग की टीम पहुंची थी। टीम के वहां पहुंचते ही ग्रामीण जमा हो गए और शोर मचाना शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि माइनिंग अफसर प्राइवेट गुंडों को साथ लेकर बंद पड़ी पोकलेन की मशीन को जब्त करने आए हैं। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और कार्रवाई करने पहुंचे माइनिंग अफसर व टीम को घेरकर पथराव करना व मारपीट करना शुरु कर दी। पथराव में एक ग्रामीण भी घायल हुआ है और माइनिंग अफसर व टीम की गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
महापौर पति के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों-नगर निगम टीम का सरेंडर, देखें वीडियो
माइनिंग टीम पर ग्रामीणों के हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ग्रामीण माइनिंग टीम के अफसर व टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते व गाड़ियों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में घायल ग्रामीण भी दिख रहा है। माइनिंग टीम पर हमले की सूचना मिलते ही एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अमला व अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव के लिए रवाना किया गया है।
देखें वीडियो-