पढ़ें ये खास खबर- मानवीय संवेदनाएं तार-तार : खाट पर बेटी का शव लेकर 30 कि.मी पैदल चलकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचा पिता
पुलिस के सामने हुआ हादसा
मामले की तफ्तीश में जुटे टौंककला चौकी प्रभारी ने बताया कि, उनकी टीम रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार जिसका नंबर UP 92 Z 8188 आई और अचानक ही खंभे से टकराकर पलटी खाते हुए नजदीक बनी खाई मां जा गिरी। घटनास्थल से कुछ ही दूर वो और उनकी टीम भी मौजूद थे। गनीमत रही कि, कार पुलिस की गाड़ी से नहीं टकराई।
पढ़ें ये खास खबर- गुजरात से आई नकली रेमडेसिविर : इस शहर की 3 मेडिकल फर्म सील, अस्पताल भी निशाने पर
एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसा इतना भीषण था कि, कार में सवार कई घायल तो कार पलटने के कारण उसमें से निकलकर दूर जा गिरे। हालांकि, पुलिस की सूचना पर तुरंत ही घटना स्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई। सभी को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। यहां डॉक्टरों ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीनों गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। जबकि, सामान्य घायल जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराये गए हैं।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में