पढ़ें ये खास खबर- शादी के तीसरे दिन दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दूल्हा समेत परिवार के 32 लोग क्वारंटीन
20-25 मिनट तक हुई पत्थरबाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरकलां बाजार इलाके के नयापुरा क्षेत्र में बुधवार रात करीब 10.30 बजे दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनो और जमकर पत्थरों की बरसात होने लगी। बताया जा रहा है कि करीब 20-25 मिनट दोनों पक्ष एक-दूसरे के घरों पर पत्थर फेंकते रहे। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों को उपद्रवियों ने क्षति पहुंचाई। हालांकि टीआई अजय तिवारी के अनुसार विवाद बढ़ने के पहले ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया था।
ये था माजरा
विवाद में शामिल एक पक्ष के लोगों ने मामला पुलिस में भी दर्ज कराया है। उनका कहना है कि, कुछ असामाजिक तत्व उनके इलाके में घुसकर आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं, जिसपर विवाद की स्थिति बनना अब आम बात हो गई है। उन्होंने बताया कि, ये न सिर्फ महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं बल्कि, वाहनों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हर कभी करते रहते हैं। ऐसा ही एक माजरा बुधवार रात 10:30 बजे भी देखने को मिला। जब दोनों पक्षों में विवाद हुआ और और शरारती तत्वों ने करीब आधा दर्जन घरों पर पथराव किया। इसमें करीब 6 लोग घायल हुए।
पढ़ें ये खास खबर- MP Board 12th Exam Time Table 2020 : 9 जून से शुरु होंगे 12वीं कक्षा के एग्जाम, यहां देखें टाइम टेबल
आरोपियों की तलाश शुरु
मौके पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी किया। कोतवाली टीआई तिवारी के अनुसार हालात को तुरंत ही नियंत्रण में कर लिया गया था। फरियादी पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज कर दी है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।
पढ़ें ये खास खबर- 2 साल के बच्चे गर्व ने कोरोना को दी मात, खुशी से झूमते हुए मां ने कही ये बात, देखें वीडियो
लोगों ने लगाए ये आरोप
लोगों का कहना है कि नज़दीक के मोहल्ले में रहने वाले कुछ युवक बेवजह यहां आकर खड़े रहते हैं, जिसके कारण इलाके के लोगों को परेशानी होती है। बुधवार को उन्हीं युवकों ने अपने साथियों के साथ एक राय होकर मोहल्ले पर पथराव किया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोट आई हैं। पथराव के बाद नयापुरा में दहशत का माहौल है। बता दें कि, जिस समय दोनो पक्षों के बीच जिस इलाके में पथराव हुआ, वहां अधिकांश लोग सो चुके थे। घरों पर पत्थर पड़ने की आवाज सुनकर घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए।