scriptशादी में जा रहे दो परिजनों ने दम तोड़ा, कई बच्चे घायल, जानलेवा बनी कार की तेज रफ़्तार | Shajapur Maxi Car accident Agra Mumbai National Highway | Patrika News
शाजापुर

शादी में जा रहे दो परिजनों ने दम तोड़ा, कई बच्चे घायल, जानलेवा बनी कार की तेज रफ़्तार

शाजापुर के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण कार हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार कार सवार घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार शादी समारोह में झांसी से इन्दौर जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया। तेज रफ़्तार के कारण कार अंसतुलित होकर पलट गई।

शाजापुरFeb 17, 2024 / 11:48 am

deepak deewan

carmaxi.png

आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण कार हादसा

शाजापुर के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण कार हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार कार सवार घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार शादी समारोह में झांसी से इन्दौर जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया। तेज रफ़्तार के कारण कार अंसतुलित होकर पलट गई।

शाजापुर के मक्सी बाईपास के पास आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह में शामिल होने झांसी से इंदौर की ओर आ रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हुए जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

सभी घायलों को टोल टैक्स एंबुलेंस 1033 से 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी निवासी रविंद्र सोनी अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर जा रहे थे। इसी बीच शनिवार को सुबह मक्सी बाईपास पर उनकी कार असंतुलित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें – रिश्तों पर भारी पड़ी पति की ये कमी, पत्नी ने भांजे के साथ किया कारोबारी का कत्ल

कार पलटने से उसमें सवार रविंद्र सोनी और निर्मला सोनी की मौत हो गई जबकि कार में सवार 13 वर्ष की वैष्णवी, 16 वर्ष की यासना, 20 वर्ष की सोमिया और टोना 19 वर्ष घायल हुए हैं। इनमें से याचना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर उन्हें बचाने का प्रयास रही है। वहीं पुलिस घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें—पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम, 17 से 20 फरवरी तक जोरदार बरसात का अलर्ट

https://youtu.be/RvZ3jHHdBJk

Hindi News / Shajapur / शादी में जा रहे दो परिजनों ने दम तोड़ा, कई बच्चे घायल, जानलेवा बनी कार की तेज रफ़्तार

ट्रेंडिंग वीडियो