scriptशबरी माता जयंती पर शहर में निकला चल समारोह, आदिवासी भजनों की धुन पर थिरके लोग | Shabari Mata Jayanti celebrations started in shajapur | Patrika News
शाजापुर

शबरी माता जयंती पर शहर में निकला चल समारोह, आदिवासी भजनों की धुन पर थिरके लोग

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) द्वारा बुधवार को शबरी माता की जयंती मनाई गई।

शाजापुरFeb 24, 2021 / 05:20 pm

Faiz

news

शबरी माता जयंती पर शहर में निकला चल समारोह, आदिवासी भजनों की धुन पर थिरके लोग

शाजापुर/ मध्य प्रदेश के शाजापुर में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) द्वारा बुधवार को शबरी माता की जयंती मनाई गई। इस दौरान संगठन से जुड़े हुए महिला, पुरुष एवं युवा स्थानीय मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए।

शबरी माता की जयंती के अवसर पर शहर में चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में युवाओं समेत सभी लोग आदिवासी भजनों की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। शहर में विभिन्न स्थानों पर चल समारोह का स्वागत किया गया। उक्त चल समारोह को लेकर शहर में सुबह से जगह-जगह पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zilf7

Hindi News / Shajapur / शबरी माता जयंती पर शहर में निकला चल समारोह, आदिवासी भजनों की धुन पर थिरके लोग

ट्रेंडिंग वीडियो