‘डॉन’ के घर में देह व्यापार
मामला शाजापुर के भंसाली मोहल्ले का है जहां विजय डॉन नाम के शख्स के घर पर ये गलत काम किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि विजय डॉन खुलेआम अपने घर पर गांजा-शराब तो बेचता है साथ ही देह व्यापार भी कराता है। हर वक्त उसके यहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। रहवासियों का आरोप है कि पुलिस को इस सब की जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती, पुलिसकर्मी आते हैं और हफ्ता लेकर चले जाते हैं। आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए लड़का-लड़की
हिंदू संगठनों को जब रहवासी इलाके में देह व्यापार और नशे का कारोबार होने का पता चला तो वो मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को देख लोगों की भी हिम्मत बढ़ी और लोग जमा हो गए और एकजुट होकर डॉन के घर पर धावा बोल दिया। जिन युवक-युवती को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा है पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई है और उनके पूछताछ कर रही है।