शाजापुर

शिवधनुष तोडक़र प्रभु श्रीराम ने किया माता जानकी से विवाह

मां राजराजेश्वरी मंदिर में श्रीराम कथा का दौर जारी

शाजापुरDec 21, 2018 / 09:27 pm

Gopal Bajpai

शिवधनुष तोडक़र प्रभु श्रीराम ने किया माता जानकी से विवाह

शाजापुर.

पूरा पांडाल दूल्हन की तरह सजा हुआ था तो बड़ी संख्या में भक्त भी अपने आराध्य की एक झलक पाने को लालायित थे। पूरा पांडाल यूं तो खचाखच भरा हुआ था, लेकिन उनकी आंखे प्रभु श्री राम और माता जानकी को देखने के लिए टकटकी लगाए शांत बैठे हुए थे। जैसे ही भगवान ने पांडाल में कदम रखा पूरा पांडाल भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। ये नजारा था मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चल रही श्री राम कथा के पांचवे दिन का। यहां पर कथा के पांचवे दिन शुक्रवार को भगवान श्री राम और माता जानकी के विवाह आयोजन का प्रसंग प्रस्तुत किया गया।

इसके पूर्व कथा का वाचन करते हुए प्रभु प्रिया रामायणी ने कहा कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ा है तब-तब प्रभु ने इस धरती पर अवतार लेकर इसे पावन किया और दुष्टों का नाश किया है। कथावाचक रामायणी ने कहा कि लोग कहते हैं कि उनके जीवन में कष्टों की भरमार हैं, लेकिन वे यह क्यों भूल जाते हैं कि प्रभु श्री राम को भी 14 बरस तक वनवास काटना पड़ा था। कथावाचक ने कहा कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। भगवान जो भी करते हैं हमेशा अच्छे के लिए करते हैं। देखने मेें वह हमें कष्टप्रद प्रतीत होता है, लेकिन प्रभु की लीला का हमें बाद में पता चलता है। इसलिए हमेशा प्रभु का स्मरण करते रहें और उनका आभार मानते रहें। इसके बाद कथा स्थल पर ताडक़ा-मारीच का वध, विश्वामित्र के साथ प्रभु का जनकपुरी जाना और वहां स्वयंवर में माता सीता का वरण और फिर श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कथा के दौरान भगवान श्री राम और माता सीता का स्वरुप धरकर पहुंचे कलाकारों ने जब एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तो पूरा पांडाल भगवान श्रीराम और माता जानकी के जयकारों से गूंजायमान हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Hindi News / Shajapur / शिवधनुष तोडक़र प्रभु श्रीराम ने किया माता जानकी से विवाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.