scriptएक सब इंस्पेक्टर ने लूटी आबरू, दूसरा राजीनामा के लिए दबाव बनाता रहा, जानें पूरा मामला | Police Sub Inspector Raped Married Woman FIR Filed | Patrika News
शाजापुर

एक सब इंस्पेक्टर ने लूटी आबरू, दूसरा राजीनामा के लिए दबाव बनाता रहा, जानें पूरा मामला

शादीशुदा महिला से पुलिस सब इंस्पेक्टर ने की हैवानियत…दोनों सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर..

शाजापुरFeb 14, 2023 / 04:17 pm

Shailendra Sharma

shajapur.jpg

शाजापुर. शाजापुर में रक्षक के ही भक्षक बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 42 साल की शादीशुदा महिला ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि जब वो आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो शाजापुर में पदस्थ एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने आरोपी एसआई को बचाने की कोशिश की और उलटा उसे ही राजीनामे के लिए धमकाया। अब पीड़िता की शिकायत पर दोनों सब इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और मामला दर्ज होने के बाद दोनों सब इंस्पेक्टर फरार हो गए हैं।

 

शादीशुदा महिला ने बताई आपबीती
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और वो स्प्न सिटी कॉलोनी में रहती है। उसने बताया कि शाजापुर में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ आजाद सिंह चौधरी करीब 20 साल पहले सिपाही थे। तब महिला अपने पति के साथ राजगढ़ में रहती थी इसी दौरान आजाद सिंह ने उसके पति से दोस्ती बढ़ाई और घर आने जाने लगे। साल 2019 में जब आजाद सिंह सुंदरसी पुलिस थाने में पदस्थ थे तो उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन इसके कुछ दिन बाद जब उसने आजाद सिंह को फोन कर शादी करने के लिए कहा तो आजाद सिंह ने उशका नंबर ही ब्लॉक कर दिया। पीड़िता के मुताबिक 15 अक्टूबर 2022 की रात सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने दोबारा रेप किया और धमकी दी कि अगर किस को बताया तो टीआई बनने के बाद नहीं छोड़ेगा।

यह भी पढ़ें

666 दिन तक पत्नी से दूर रहा पति, सरकार से मांगा 10 हजार 6 करोड़ 2 लाख का हर्जाना



shajapur_2.jpg

 

सब इंस्पेक्टर ने बनाया राजनीमे का दबाव
पीड़िता ने बताया कि जब सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने उसे धमकाया तो वो समझ गई कि आजाद सिंह उससे शादी नहीं करेगा और वो शिकायत दर्ज कराने के लिए शाजापुर थाने पहुंची। लेकिन वहां मौजूद एसआई छत्रपाल सिंह ने दबाव बनाया और डराते हुए रेप के बयान न देने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने पहले जब उसके पति को इन सभी बातों का पता चला तो उसने भी उसे छोड़ दिया और तब से वो अकेली रह रही है। अब दो दिन पहले 12 फरवरी 2023 को शुजालपुर मंडी पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट और सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार हैं।

देखें वीडियो- नेताजी की मंच पर पिटाई

https://youtu.be/JvDpXuA52ds

Hindi News / Shajapur / एक सब इंस्पेक्टर ने लूटी आबरू, दूसरा राजीनामा के लिए दबाव बनाता रहा, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो