scriptNavratri 2021: नवरात्र में अपना स्वरूप बदलती है मां | Navratri 2021: Mother changes her form in Navratri | Patrika News
शाजापुर

Navratri 2021: नवरात्र में अपना स्वरूप बदलती है मां

35 वर्षों से अखंड ज्योत जल रही है मां चामुंडेश्वरी मंदिर में ।

शाजापुरOct 11, 2021 / 07:38 pm

Hitendra Sharma

ma_chamundeshwari_devi.jpg
शाजापुर. बड़गांव नगर में स्थित मा चामुंडेश्वरी का मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र है नवरात्र के दिनों में क्षेत्र एवं नगर से लोग दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं माता मंदिर में लगातार 35 वर्षों से अखंड ज्योत जल रही है मा चामुंडेश्वरी मंदिर में दो मूर्ति विराजमान है जिसमें एक बड़ी मूर्ति मां चामुंडेश्वरी की है और छोटी मूर्ति चौसठ योगिनी की है।
चामुंडेश्वरी का मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर है तथा मंदिर परिसर में ही प्राचीन नीम, पारस पीपल, इमली के भी पेड़ है चामुंडेश्वरी की मूर्ति आकर्षक एवं चमत्कारिक है वहीं परिसर में खेड़ापति हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हाटकेश्वर महादेव मंदिर भी है ऐसी मान्यता है कि मां की मूर्ति नवरात्रि पर्व के दौरान अपना स्वरूप बदलती है।
Must See: नवरात्रि 2021: मां पीतांबरा की शरण में आने वालों को मिल जाती है राजसत्ता

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84s462

मां चामुंडेश्वरी मंदिर में 35 वर्षों से लगातार नगर वासियों के सहयोग से अखंड रामायण पाठ चल रहा है मंदिर परिसर में एक बावड़ी कुआं है जिसमें वर्ष भर पानी रहता है भीषण गर्मी के दिनों में भी उक्त कुएं में पानी रहता है कुए के पास ही पिपलेश्वर शनि देव भगवान का मंदिर भी है जिस मंदिर में नवग्रह देवता स्वरूप में विराजमान है।

Must See: नवरात्रि 2021: एक ऐसा मंदिर जहां महिलाओं को माता के दर्शन करना वर्जित

नवरात्रि के दिनों में समिति द्वारा कई अनुष्ठान आयोजन होते हैं नवरात्रि की आखरी दिन महानवमी की रात्रि में एक विशेष हवन किया जाता है जिसमें नगर के बुजुर्गों द्वारा हवन मैं आहुतियां दी जाती है एवं नगर की सुरक्षा रक्षा तथा स्वास्थ्य की कामना की जाती है मां चमुंडेश्वरी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि तथा चेत्र नवरात्रि के अलावा भी गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाती है जिसमें विशेष हवन अनुष्ठान किए जाते हैं।

Hindi News / Shajapur / Navratri 2021: नवरात्र में अपना स्वरूप बदलती है मां

ट्रेंडिंग वीडियो