अभी-अभी एमपी में भीषण हादसा, बद्रीनाथ से लौट रहा वाहन पलटा, रौंगटे खड़े कर देगा मंजर
Horrific Accident in Shajapur : सड़क पर खड़े मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन के पलटने की जानकारी सामने आई है। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। जबकि शेष घायलों का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भीषण सड़क हादसे ( Horrific Accident ) की खबर सामने आई है। बता दें कि, जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा – मुंबई राष्ट्रीय राज्य मार्ग ( Agra Mumbai National Highway ) पर शनिवार सुबह सुनेरा थाने अंतर्गत ग्राम पनवाड़ी में सड़क पर खड़े एक सांड को बचाने के चक्कर में चार पहिया तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट ( Tufan Vehicle Overturned ) गया। घटना के बाद तूफान में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 सवारों में से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से 2 को बेहद गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। जबकि, एक सवार को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर 108 एंबुलेंस के साथ साथ डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे का सिकार महिला ने इलाज के दौरान यहीं दम तोड़ा है। वहीं, अन्य गंभीर घायलों को आला उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। वही शेष सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
सुनेरा थाने से मिले जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पनवाड़ी के यहां बद्रीनाथ के दर्शन कर सिनंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोन जा रही तूफान गाड़ी रास्ते पर खड़े एक मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोग गंभीर चोटें आईं हैं। इसी के साथ एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि, इन्हीं में से दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। सभी घायल सिंनंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची सुनेरा फिलहाल, इस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Shajapur / अभी-अभी एमपी में भीषण हादसा, बद्रीनाथ से लौट रहा वाहन पलटा, रौंगटे खड़े कर देगा मंजर