मोड़ी गांव के लड़के से शादी की जिद लेकर झालावाड़ निवासी युवती गांव के बालचंद पंवार के घर पहुंची। उनके लड़के से शादी करने की जिद करने लगी और तीन दिन से यहीं डेरा डाले है। आखिरकार परेशान युवक और उसके पिता ने सुसनेर पुलिस की मदद ली। पुलिस के मुताबिक मोड़ी गांव निवासी बालचंद पंवार दो साल पहले अपने बेटे आकाश की शादी के लिए झालावाड़ निवासी लड़की को देखने उसके घर पहुंचे थे। हालांकि किसी कारणवश यह रिश्ता तय नहीं हो पाया। जिसके बाद से लड़की बार-बार फोन करके लड़के से बात करने की कोशिश करती रही। लड़के के फोन उठाने पर कई बार धमकी भी दी। बीते कुछ दिनों से झालावाड़ निवासी युवती फोन पर आकाश को परेशान कर रही है। शादी के लिए दबाव बना रही थी।
थाने से बाहर आकर फिर गांव पहुंची युवती
युवती के लगातार परेशान करने पर जबरन घर में घुसकर शादी का दबाव बनाने पर आकाश के परिजन ने बुधवार को डॉयल-100 पर सूचना दी। युवती को थाने भेजा लेकिन गुरुवार को युवती फिर गांव मोड़ी पहुंच गई। देर शाम तक इस मामाले को लेकर सभी जगह बातें होती रही। वहीं लड़की का कहना है कि शादी तो उसी से ही करुंगी।