शाजापुर

पुलिस का बड़ा एक्शन : अलग – अलग इलाकों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, लाखों का माल बरामद

– कोतवाली पुलिस को मिली सफलता- लाखों का चोरी गया माल बरामद- पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी- SP जगदीश डाबर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई

शाजापुरJan 03, 2023 / 07:24 pm

Faiz

पुलिस का बड़ा एक्शन : अलग – अलग इलाकों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, लाखों का माल बरामद

मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर शहर की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को चोरी गए ट्रैक्टर, टावर की बैटरीया, पानी की मोटर तांबे के तार समेत लाखों का चोरी गया माल बरामद करने के साथ साथ आरोपी को दबोचने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मध्य प्रदेश के शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के निर्देशन पर जिलेभर में आरोपियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल एसडीओपी दीपा डोड़वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवशेष कुमार शेषा द्वारा अलग अलग टीमें गठित करके शहरभर में लगातार धरपकड़ कारर्वाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- एयरटेल ने भी शुरु की 5G सर्विस, सिम बदलने की जरूरत नहीं, 4G से इतनी तेज है स्पीड


तीन अलग अलग वारदातों के पुलिस ने किये खुलासे

https://youtu.be/kE4Y4fiaWx0

-शहर के गवली मोहल्ले से 15 नवंबर 22 की रात ट्रैक्टर महिंद्रा 575 चोरी हो गया था जो पुलिस की टीम एसआई रविता चौधरी आरक्षक 53 शैलेंद्र गुर्जर आरक्षक 65 शैलेंद्र शर्मा, द्वारा महिंदा 575 डीआई कंपनी का ट्रैक्टर कीमती 6 लाख का बरामद आरोपी प्रिंस अग्निहोत्री पिता अखिलेश अग्निहोत्री निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

-इसी प्रकार ग्राम लाहोरी से चोरी गई पानी की मोटरे और तांबे के तार की चोरी के मामले में पुलिस टीम के एसआई अंकित इटावतीया, आरक्षक 390 संजय पटेल आरक्षक 213 हेमेंद्र आरक्षक 352 जितेंद्र जाटव के द्वारा 25 किलो तांबे का तार 10 किलो बुज आरोपीयान यशवंत उर्फ ईश्वर पिता राजाराम गंगवाल उम्र 30 वर्ष निवासी लाहोरी, राजेश पिता गुरु लाल अहिरवार निवासी लाहोरी, अर्जुन पिता मणि शंकर अहिरवार निवासी लाहोरी को पकड़कर पूछताछ कर कुल कीमती 85000 का माल बरामद किया है।


-वहीं, शहर में लगे टॉवरों की बेट्रियां चोरी करने वाले गिरोह को कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, एसआई घनश्याम बैरागी आरक्षक 49 कपिल नागर आरक्षक 226 मिथुन आरक्षक 53 शैलेंद्र गुर्जर, आरक्षक 65 शैलेंद्र शर्मा, सैनिक 1003 शुभम नागर द्वारा आरोपीयान भूपेंद्र पिता प्रभु सिंह राजपूत उम्र 22 निवासी सनावड़ा दीप सिंह पिता शिव सिंह राजपूत निवासी भदोनी बलवान सिंह पिता केसर सिंह राजपूत निवासी अदोनी इलियास पिता मुबारिक खान उस 36 निवासी तालाब की पाल शाजापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से काशी नगर और हॉट मैदान से चुराई गई आइडिया टावर की 22 बैटरियां बरामद की हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि, पूछताछ में आरोपियों से चोरी के और भी खुलासे हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक फेज -2 का काम तेज : चलने लगा प्रशासन का बुलडोजर

Hindi News / Shajapur / पुलिस का बड़ा एक्शन : अलग – अलग इलाकों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, लाखों का माल बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.