scriptमध्यप्रदेश: बाढ़ में डूबा गांव, सैलाब में फंसे हैं सैकड़ों लोग, रेस्क्यू के लिए बुलाया गया सेना का हेलिकॉप्टर | flood in mp: shajapur district's village submerged in flood | Patrika News
शाजापुर

मध्यप्रदेश: बाढ़ में डूबा गांव, सैलाब में फंसे हैं सैकड़ों लोग, रेस्क्यू के लिए बुलाया गया सेना का हेलिकॉप्टर

शाजापुर जिले के खोकरा कला गांव में घुसा बाढ़ का पानी, रेस्क्यू के लिए सेना से मांगी गई मदद

शाजापुरJul 28, 2019 / 07:26 pm

Muneshwar Kumar

flood in mp
शाजापुर. मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ ( flood in mp ) आ गई है। शाजापुर जिले ( Shajapur district ) में एक तालाब के बांध टूटने से गांव में पानी घुस गया है। पूरा गांव डूब गया है। वहीं, मदद के लिए प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि पानी के बीच अभी भी गांव के सैकड़ों लोग फंस हुए हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग घर की छत्तों पर आसरा लिए हुए हैं।
शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 80km दूर खोकरा कला में भारी बारिश के बाद तालाब का तटबंध टूट गया है। उसके बाद गांव में पानी घुस गया। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का बहाव कम नहीं हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि मंजर कितना भयावह है। गांव की गलियों में पहली मंजिल तक पानी बह रहा है। जान बचाने के लिए कुछ लोग तो गांव से रात को ही निकल गए।
इसे भी पढ़ें: प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल समेत कई शहरों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

 

खोकरा कला गांव काला पीपल तहसील के अंतर्गत आता है। इस गांव की कुल आबादी करीब 3300 सौ है। अभी भी गांव में हजार के करीब लोग रहते हैं। गांव में पानी घुसने के बाद सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हैं। वहीं मदद के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। जिसमें कलेक्टर, एसपी और विधायक भी शामिल हैं। हालांकि मदद पहुंचाने के लिए टीम के पास संसाधन नहीं होने की वजह से गांव के बाहर ही कुछ देर इंतजार करना पड़ा।
flood in mp

प्रशासन की टीम कोशिश में लगी है कि गांव में फंसे जो लोग हैं, उन्हें पहले सुरक्षित निकाला जाए। इस पानी से लाखों का नुकसान भी हुआ है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी कई मवेशी भी बह गए हैं। साथ ही अगर पानी का बहाव कम नहीं हुआ तो कई मकान भी जमींदोज हो सकते हैं। जिले में अभी तक 160 MM बारिश हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बारिश से तबाही, मंदसौर में कई मकान गिरे, सड़कों के ऊपर से बह रहा पानी

flood in mp
 

साथ ही गांव की स्थिति अब इतनी भयावह हो गई कि रेस्क्यू के लिए सेना की मदद ली जा रही है। नागपुर से गांववालों को एयरलिफ्ट करने के लिए सेना का हेलिकॉप्टर मंगाया जा रहा है। शीघ्र ही वहां सेना का हेलिकॉप्टर पहुंचने वाला है।

Hindi News / Shajapur / मध्यप्रदेश: बाढ़ में डूबा गांव, सैलाब में फंसे हैं सैकड़ों लोग, रेस्क्यू के लिए बुलाया गया सेना का हेलिकॉप्टर

ट्रेंडिंग वीडियो