हैरानी की बात तो ये है कि, ये हालात तब हैं जबकि, हाल ही में कलेक्टर दिनेश जैन ने चाइनीज डोर को जिले में प्रतिबंधित किया था और अधिकारियों को भी निर्देशित किया था कि, वो चायना डोर का विक्रय न होने दें। लेकिन, मकर संक्रांति पर और उसके बाद तथा उसके पहले से ही पतंग विक्रेताओं ने चायना डोर को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा भी कमाया और लोगों की जान संकट में भी डाली।
यह भी पढ़ें- तेजी से बिगड़ रहे हालात, एक दिन में सामने आए 6380 नए कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने कही बड़ी बात
युवक के साथ हुआ हादसा, जिला अस्पताल में भर्ती
शनिवार को भी शाजापुर निवासी बाबूलाल मालवीय का गला चायना डोर से कट गया। वे अपनी बाईक से कहीं जा रहे थे कि, उनके गले में कहीं से चायना डोर आकर अटक गई। गनीमत रही कि, उन्होंने समय रहते अपनी बाईक रोक दी। नहीं तो यहां भी उज्जैन जैसा हादसा हो जाता। हालांकि, फिर भी डोर से उनका गला कट गया। गनीमत रहीकि, समय रहते ही आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए और उन्हें प्राथमिक उपचार मिल गया, वरना उनकी भी जान पर बन जाती। फिलहाल, उनका उपचार चल रहा है।