scriptआकाशीय बिजली का कहर : बुजुर्ग, महिला और भैंस की मौत, इलेक्ट्रिक पॉवरहाउस में लगी आग | death of elderly woman buffalo fire in electric powerhouse by lightnin | Patrika News
शाजापुर

आकाशीय बिजली का कहर : बुजुर्ग, महिला और भैंस की मौत, इलेक्ट्रिक पॉवरहाउस में लगी आग

आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग और महिला समेत एक भैंस की मौत। पोलाय कला में पावर ट्रांसफार्मर में लगी आग।

शाजापुरApr 26, 2023 / 07:24 pm

Faiz

News

आकाशीय बिजली का कहर : बुजुर्ग, महिला और भैंस की मौत, इलेक्ट्रिक पॉवरहाउस में लगी आग

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में इस साल गर्मी का तापमान लगातार बदल रहे सिस्टम के कारण बढ़ ही नहीं पा रहा है। बुधवार को एक बार फिर जिले के शुजालपुर इलाके में मौसम में बदलाव देखा गया। यहां वैशाख के सीजन में आषाढ़ सा नजारा देखने को मिला। मौसम के कहर से कुछ स्थानों पर नुकसान भी हुआ। इसी दौरान इलाके में चार अलग अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग, एक महिला और एक भैंस की मौत हो गई है। साथ ही, एक इलाके में बिजली के पॉवरहाउस पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई गई, जिसे दलकल दल ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। इस दौरान बड़े क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई।


बुजुर्ग पर गिरी बिजली, मौत

शुजालपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम गांगलाखेड़ी में किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, गागलाखेड़ी स्टेट वेयरहाउस के पास अपनी जमीन पर मकान बनाकर रहने वाले उगाह निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र मालवीय आसमान में बादल को देख घर के सामने सूख रहे प्याज को ढाकने के लिए घर से बाहर निकले, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और रमेश की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर हालत में शुजालपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।


महिला पर गिरी बिजली, मौत

यही नहीं, इस घटना के बाद जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनसाया में मंजू बाई पति सुरेंद्र मीना पर भी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई है। हादसे के बाद महिला को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- मां निकली 3 बेटियों की कातिल, जादू-टोने में पड़कर ली मासूमों की जान, कुएं में मिली थी लाशें


पॉवर हाउस पर गिरी बिजली, लगी आग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kfnbt

उधर पोलाय कला में बुधवार की शाम लगभग 4 बजे विद्युत कंपनी के सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर में अकाशीय बिजली गिरने के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, 5 एमबीए के इस पावर ट्रांसफार्मर मे अकाशीय बिजली की चमक के बाद अचानक चिंगारी निकली और देखते – देखते आग की लपटें निकलने लगी। घटना के बाद नगर पंचायत पोलायकलां की दमकल को बुलाया गया। एक दमकल से आग पर काबू नहीं होने के चलते अकोदिया और शुजालपुर से दमकल बुलाई गई। शाम 6 बजे तक आग बुझाने का क्रम जारी था। इस मामले की जानकारी लगते ही संभागीय कार्यपालन यंत्री शुजालपुर राजीव पटेल समेत विद्युत कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पावर ट्रांसफार्मर में आग के कारण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई।

 

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल, चालक गिरफ्तार


भैंस पर गिरी बिजली, मौत

उधर शुजालपुर सिटी के अंतर्गत आने वाले रायकनपुरा मोहल्ले में घर के सामने बंधी भैस पर भी बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। भैंस के मालिक अकरम खान पिता इब्राहिम खान ने बताया कि, भैस घर के सामने बंधी थी। आसमान से अचानक बिजली गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि, भैंस लगभग 90 हजार रूपए कीमत की थी।

//?feature=oembed

Hindi News / Shajapur / आकाशीय बिजली का कहर : बुजुर्ग, महिला और भैंस की मौत, इलेक्ट्रिक पॉवरहाउस में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो