scriptहोली से पहले एमपी में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई | big liquor consignment seized in MP Before Holi | Patrika News
शाजापुर

होली से पहले एमपी में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई

कंटेनर के साथ साथ पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 1 करोड़ 16 लाख मांपी गई है।

शाजापुरMar 23, 2024 / 01:17 pm

Faiz

liquor consignment caught by police

होली से पहले एमपी में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव 2024 और होली को मद्देनजर रखते हुए प्रदेशभर में नशे के खिलाफ धरपकड़ कारर्वाई की जा रही है। इसी कड़ी में शाजापुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करे हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस की कार्रवाई में 1000 पैटी अवैध शराब पकडी है। ये शराब एक कंटेनर में भरकर परिवहन के लिए ले जाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि कंटेनर के साथ साथ पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 1 करोड़ 16 लाख मांपी गई है।


आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन और उप पुलिस महानिरीक्षक नवनीत भसीन उज्जैन ज़ोन उज्जैन के द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिला शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत एवं अति. पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल, जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सुनेरा, चौकी उकावता और आबकारी विभाग शाजापुर द्वारा अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए जिले के अंतर्गत आने वाले उकावता जोड़ पर चेकिंग के लिए नाका लगाया था।

 

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : टिकट की घोषणा हुई नहीं, कांग्रेस विधायक ने दाखिल कर दिया नामांकन, जानें वजह

 

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vgn0c

इस दौरान सारंगपुर की तरफ से आते हुए एक कंटेनर क्रमांक UP 38 AT 3932 को रोककर चेक किया गया। संदिग्ध होने पर चौकी उकावता लेकर आए। मदिरा परिवहन हेतु उचित दस्तावेज न पाए जाने पर कंटेनर को खोलकर तलाशी ली गई, जिसमें मैजिक मोमेंट वोडका की कुल 1000 पेटियां होना पाई। मदिरा का अवैध परिवहन किए जाने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शगोपाल सिंह चौहान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार पन्द्रे, थाना प्रभारी सुनेरा निरीक्षक गोपाल निंगवाल, आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल व चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप भिलाला, प्रधान आरक्षक विक्रम, कैलाश, धर्मेंद्र, आरक्षक अरुण, सूर्यप्रताप, शैलेंद्र, रवि, सत्यनारायण, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, सैनिक बाबूलाल, ओमप्रकाश दुबे का विशेष योगदान रहा।

Hindi News / Shajapur / होली से पहले एमपी में शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो