आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन और उप पुलिस महानिरीक्षक नवनीत भसीन उज्जैन ज़ोन उज्जैन के द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिला शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत एवं अति. पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल, जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सुनेरा, चौकी उकावता और आबकारी विभाग शाजापुर द्वारा अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए जिले के अंतर्गत आने वाले उकावता जोड़ पर चेकिंग के लिए नाका लगाया था।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : टिकट की घोषणा हुई नहीं, कांग्रेस विधायक ने दाखिल कर दिया नामांकन, जानें वजह
इस दौरान सारंगपुर की तरफ से आते हुए एक कंटेनर क्रमांक UP 38 AT 3932 को रोककर चेक किया गया। संदिग्ध होने पर चौकी उकावता लेकर आए। मदिरा परिवहन हेतु उचित दस्तावेज न पाए जाने पर कंटेनर को खोलकर तलाशी ली गई, जिसमें मैजिक मोमेंट वोडका की कुल 1000 पेटियां होना पाई। मदिरा का अवैध परिवहन किए जाने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शगोपाल सिंह चौहान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार पन्द्रे, थाना प्रभारी सुनेरा निरीक्षक गोपाल निंगवाल, आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल व चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप भिलाला, प्रधान आरक्षक विक्रम, कैलाश, धर्मेंद्र, आरक्षक अरुण, सूर्यप्रताप, शैलेंद्र, रवि, सत्यनारायण, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, सैनिक बाबूलाल, ओमप्रकाश दुबे का विशेष योगदान रहा।