शाजापुर

Azab-Gazab: मरने का ठान चुकी थी 80 साल की महिला, ऊपर से गुजर गई मौत लेकिन छू नहीं पाई

Azab-Gazab: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला आत्महत्या करने के लिए पटरी के नीचे लेट गई।

शाजापुरAug 08, 2024 / 08:40 pm

Himanshu Singh

Azab-Gazab: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला आत्महत्या करने के लिए पटरी पर सो गई। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि महिला के ऊपर से मालगाड़ी के डिब्बे गुजर गए, लेकिन महिला को कुछ भी नहीं हुआ। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला बेरछा थाना के रंथभंवर का बताया जा रहा है। जहां महिला रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने के लिए सो गई। महिला के ऊपर से मालगाड़ी के कई डिब्बे गुजर गए, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला पटरी के बीच में लेटी हुई है और उसके ऊपर से तेज रफ्तार मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई।
हालांकि, जब लोको पायलट ने महिला को पटरी पर लेते हुए देखा तो फौरन मालगाड़ी के ब्रेक लगाए। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर महिला को पटरी से हटाया। कंचन बाई किसी घरेलू विवाद से नाराज हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने पटरी पर लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला की किस्मत अच्छी होने के कारण वह बच गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Shajapur / Azab-Gazab: मरने का ठान चुकी थी 80 साल की महिला, ऊपर से गुजर गई मौत लेकिन छू नहीं पाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.