पुलिस टीम को यहां पर बुलवाकर बैंक शाखा को सील करने की बात कही। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा कि हमारे द्वारा हितग्राहियों को ऋण दिया जा रहा है इसके बाद भी हमें बगैर कोई आदेश के कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में बैंक स्टाफ ने शाखा से बाहर आने के लिए इंकार कर दिया।
शाखा प्रबंधक का कहना है कि हम अंदर ही बैठे हैं आप शाखा को बाहर से सील कर दो। काफी देर तक बहस होने के बाद समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया। करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन बैंक को सील नहीं किया जा पा रहा है। एसडीओपी ने मौके पर पहुंची और बैंक स्टाफ से चर्चा की। अभी भी मामले का कोई हल नहीं निकल पा रहा है।