बता दें कि शाजापुर जिले के पोलायकला गांव के हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक-1 में रहने वाली एक युवती को तीन युवक किडनैपिंग करने के लिए आए थे। बदमाशों का इरादा था कि अगर किसी वजह से युवती को किडनैप न कर पाए तो उसपर एसिड से हमला करेंगे। युवती के घर पहुंचने पर तीनों बदमाशों का उसके परिजन से विवाद हो गया। इस दौरान झूमा झटकी में युवकों द्वारा लाया गया एसिड उन्हीं पर गिर गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद तीनो युवकों को पोलायकला के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मामले की जांच में जुटे पोलायकला चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल का कहना है कि घटना होली के दिन मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। जब विशाल पटेल निवासी पोलायकला, राकेश किर निवासी बिनाया और कान्हा बैरागी निवासी हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक 1 पोलायकला तीनो युवती के घर पहुंचे और उसका किडनैप करने लगे। युवकों के हाथ में एक बोतल भी थी। उसी दौरान युवती के चिल्लाने पर पिता समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए और झूमाझटकी करते बदमाशों से बीच बचाव करने लगे। इस दौरान झूमाझटकी में बोतल का ढक्कन खुला उसमें से एसिड निकलकर तीनो युवकों पर जा गिरा, जिससे तीनो बदमाश बुरी तरह से झुलस गए।