scriptजिस महिला को डीएम ने कहा था बेशर्म, प्रसव के दौरान उस महिला की हुई मौत, डीएम ने भेजे एडीएम और एसडीएम | Pregnant woman who was told shameless by DM Indravikram Singh died aft | Patrika News
शाहजहांपुर

जिस महिला को डीएम ने कहा था बेशर्म, प्रसव के दौरान उस महिला की हुई मौत, डीएम ने भेजे एडीएम और एसडीएम

गर्भवती महिला को डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बेशर्म कहा था उस महिला की प्रसव के बाद इलाज के अभाव में मौत हो गई है हालांकि जिला प्रशासन अब मामले को साधने की कोशिश में लग गया है।

शाहजहांपुरAug 18, 2019 / 12:51 pm

अमित शर्मा

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह के विवादित बोल का मामला अब और बढ़ता दिख रहा है। जिस गर्भवती महिला को डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बेशर्म कहा था उस महिला की प्रसव के बाद इलाज के अभाव में मौत हो गई है हालांकि जिला प्रशासन अब मामले को साधने की कोशिश में लग गया है और काफी हद तक वह इस प्रयास में सफल भी हो गए हैं। क्योंकि अब महिला का पति जिलाधिकारी और डॉक्टरों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है साथ ही उसने किसी भी तरह की शिकायत भी नहीं की है।
यह भी पढ़ें– चहेतों पर मेहरबान हुआ महकमा तो रोडवेज चालकों ने जमकर काटा हंगामा

क्या है मामला

दरअसल थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव सिंगहा यूसुफपुर निवासी जितेंद्र कुमार 11 अगस्त को शाम करीब पांच अपनी गर्भवती पत्नी रेखा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां रेखा को बेड नहीं होने की वजह से भर्ती नहीं किया जा रहा था। इसी दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे। महिला ने बेड नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने महिला से पूछा कि कितने बच्चे हैं। महिला ने जवाब दिया कि चार बच्चे हैं तो डीएम ने उससे कहा कि शर्म नहीं आती, क्या दो बच्चे काफी नहीं थे।
यह भी पढ़े– थाने के माल खाने से पिस्टल हुई गयाब, पुलिस महकमे में हड़कम्प

डीएम के निर्देश पर महिला को अस्पताल में भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन उसे इलाज नहीं मिल सका। मजबूरन 12 अगस्त को एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। 7:45 बजे बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता की हालत गंभीर हो गई तो डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। बरेली ले जाते समय उसने रास्ते में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

हिन्दू महिला ने मुस्लिम समाज के लोगों के संग की नमाज अदा, दिए ये संदेश

अब डीएम का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया। अब महिला की मौत के बाद एक बार फिर चर्चा है कि महिला को इलाज मिलता तो शायद वह बच जाती। प्रसूता की मौत की जानकारी मिली तो प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर शनिवार को एडीएम एफआर, कलान एसडीएम सिंगहा यूसुफपुर पहुंच गए और मृतका के पति से बंद कमरे में आधा घंटा बात की। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने उसे आश्वस्त किया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उसे दिलाया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जितेंद्र अब प्रशासन के खिलाफ कुछ भी कहने से बच रहा है।

Hindi News / Shahjahanpur / जिस महिला को डीएम ने कहा था बेशर्म, प्रसव के दौरान उस महिला की हुई मौत, डीएम ने भेजे एडीएम और एसडीएम

ट्रेंडिंग वीडियो