scriptरात में ऐसा क्या हुआ कि हैवान बन गया टीचर, पत्नी का कर दिया कत्ल | Teacher kills wife in Shahdol in MP | Patrika News
शाहडोल

रात में ऐसा क्या हुआ कि हैवान बन गया टीचर, पत्नी का कर दिया कत्ल

Teacher kills wife in Shahdol in MP पुलिस की सख्ती के बाद टीचर पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

शाहडोलJan 27, 2025 / 04:12 pm

deepak deewan

Teacher kills wife in Shahdol in MP

Teacher kills wife in Shahdol in MP

एमपी में पति ने अपनी ही पत्नी को मार डाला। प्रदेश के शहडोल Shahdol में यह वारदात हुई। यहां एक स्कूली टीचर की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। पुलिस को युवती के पति पर ही शक था और आखिरकार यह बात सच साबित हुई। पुलिस की सख्ती के बाद टीचर पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को पत्नी की हत्या की वजह भी बताई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी पति पर पत्नी की हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
शहडोल Shahdol के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी। सिंहपुर रोड स्थित सौखी मोहल्ला में रहने वाले सरकारी शिक्षक विपिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह सुबह मार्निंग वॉक से लौटा तो उसकी पत्नी प्रियंका चौरसिया की लाश मिली। पुलिस ने तहकीकात शुरु की तो हकीकत सामने आ गई।
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि युवती के पति विपिन चौरसिया ने जो कहानी सुनाई उससे संदेह हुआ। उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो टूट गया और अपनी पत्नी के कत्ल का जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी करेंगे सड़कें, जमींदोज होंगे मकान-दुकान, मुआवजा की उठी मांग

आरोपी पति विपिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि एक अन्य महिला से संबंध होने की बात को लेकर पत्नी रोज विवाद करती थी। इससे छुटकारा बनाने के लिए उसने पत्नी की हत्या करने का मन बना लिया। घटना वाली रात उसने पत्नी का गला घोंटकर कत्ल किया और अंधेरे में ही घर से घूमने निकल गया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने झूठी कहानी गढ़ी। आरोपी पति विपिन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटकर आया तो पत्नी का शव घर के कमरे में मिला। उसने यह भी बताया कि जब वह घर से निकला था तब उसकी 6 साल की बेटी सो रही थी और पत्नी प्रियंका घरेलू काम में लगी थी।
प्रियंका चौरसिया का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके मायके वालों से बात की थी। प्रियंका के परिजनों ने बताया कि उसका पति विपिन किसी महिला से बात करता है जिसपर आए दिन विवाद होता था।

Hindi News / Shahdol / रात में ऐसा क्या हुआ कि हैवान बन गया टीचर, पत्नी का कर दिया कत्ल

ट्रेंडिंग वीडियो