वास्तविक लागत से काफी अधिक के प्रस्तावों पर जताई नाराजगी, कहा-अब नियम बदलो
शाहडोल•Sep 03, 2022 / 01:15 pm•
shubham singh
Sports in DMF: SDO arrived with a proposal of double the amount, the CEO reprimanded, said – in this the building gets built
शहडोल. कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में खनिज प्रतिष्ठान मद से कराए जाने वाले कार्यों के विभागीय और जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर सीइओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने गहन समीक्षा की। इस दौरान दोगुना और तीन गुना ज्यादा राशि का प्रस्ताव लाने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक में एसडीओ पीडब्लूडी मनोज दुबे सड़क के लिए 45 लाख रुपए और सर्किट हाउस में अतिरिक्त कक्ष और किचन के लिए 46 लाख का प्रस्ताव लेकर आए थे। इस पर सीईओ ने जमकर फटकार लगाई। सीईओ ने बैठक में चर्चा की तो उसी सड़क को दूसरे विभाग ने बनाने के लिए 26 से 28 लाख रुपए की बात कही। किचन और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के मामले में भी एसडीओ दुबे पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा की आधा करोड़ में बिल्डिंग तैयार हो जाती है। बाद में प्रस्ताव को रिजेक्ट करते हुए एसडीओ को दोबारा प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का गहन परीक्षण कर पाया कि वास्तविक लागत से कहीं अधिक लागत के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। जिन पर इन प्रस्तावों को सुधार कर सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के ऐसे कार्य जिनके लिए विभागीय मद से राशि प्राप्त होती है उन्हें खनिज प्रतिष्ठान मद में समाहित नहीं करे यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। साथ ही वे निर्माण कार्यों के लिए दरे एवं वास्तविक आवश्यकता के कार्य का स्वयं परीक्षण कर ही प्रस्ताव प्रेषित करें अन्यथा त्रुटि पाए जाने या बिना जांचे परखे प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में सीएमएचओ डॉ. आरएस पाण्डेय, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास मनोज लारोकर, सहायक संचालक शिक्षा पाठक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपाल यंत्री एबी निगम सहित लोक निर्माण, जल संसाधन, पशु चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
इन कार्यों को किया गया चिन्हित
बैठक में धुरवार विद्यालय के बगल से रोड निर्माण, विचारपुर आवासीय विद्यालय पहुंचमार्ग, हैलीपेड पहुंच मार्ग सहित अति आवश्यकता वाले विद्यालयों में जहां पानी की सुविधा नही है वहां ट्यूबेल निर्माण, ब्यौहारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम भवन, सिंहपुर, जयसिंहनगर एवं गोहपारू में एनआरसी भवन एवं एक्स-रे मशीन, जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत के खंम्बे बहुत दूरी पर है वहां खंम्बों के लिए, स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलेवरी के लिए स्टुमेंट, पीएससी एवं सीएससी में सोलर पैनल तथा फैंसिंग आदि कार्य के साथ छात्रावासों एवं विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष सहित बाउण्ड्रीबाल के कार्यों को चिन्हित किया गया। जिनकी स्वीकृत की कार्यवाही अनुमोदन के बाद की जाएगी।
कम दर वाली निर्माण एजेंसी से कराएं काम
सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया है कि जिन निर्माण कार्यों या एजेंसियों की दरे कम हो उन्ही से निर्माण कार्य कराए जाएं जिससे खनिज प्रतिष्ठान मद की राशि का सदुपयोग हो सके। विभागीय योजनाओं से प्राप्त मदों के अलावा ऐसे आवश्यक कार्य के ही प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएं जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक आवश्यकताओं वाले कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागों से प्रस्ताव भेजने के पहले विभागीय अधिकारी स्वयं स्थल परीक्षण करें और जनहितैषी कार्यों को ही प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव में समाहित करें।
Hindi News / Shahdol / डीएमएफ में खेल: दोगुनी राशि का प्रस्ताव लेकर पहुंचे एसडीओ, सीईओ ने फटकार, बोले – इतने में तो बिल्डिंग बन जाती है