scriptमामा ने भांजे के सीने में तीर मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार | Patrika News
शाहडोल

मामा ने भांजे के सीने में तीर मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

सीधी थाना क्षेत्र के रिमार की घटना, जांच में जुटी पुलिस

शाहडोलJan 25, 2025 / 12:16 pm

Kamlesh Rajak

सीधी थाना क्षेत्र के रिमार की घटना, जांच में जुटी पुलिस
शहडोल. सीधी थाना क्षेत्र में एक मामा ने मामूली विवाद में अपने ही भांजे को तीर मारकर मौत के नींद सुला दी। जानकारी के अनुसार ग्राम रिमार के बैगान टोला में शाम करीब 4 बजे मामा बिहारी बैगा और भांजा दलेश बैगा के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच भांजा दलेश बैगा 32 वर्ष अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो मामा ने घर में रखे धनुष से तीर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के सीने में धंसे तीर को लेकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने पुलिस की उपस्थिति में मृतक के शरीर में धंसेे तीर को बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया घटना के बाद आरोपी बिहारी बैगा 45 वर्ष फरार हो गया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Hindi News / Shahdol / मामा ने भांजे के सीने में तीर मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो