scriptबर्थडे पर ‘Highway’ खींच लाई मौत, दर्दनाक हादसे में एक साथ पांच दोस्तों ने तोड़ा दम | Road Acident car collides with tree on shahdol umaria highway in mp 5 friends died | Patrika News
शाहडोल

बर्थडे पर ‘Highway’ खींच लाई मौत, दर्दनाक हादसे में एक साथ पांच दोस्तों ने तोड़ा दम

इस दर्दनाक हादसे ने शोले के धर्म-वीरू पर फिल्माए गीत की याद दिला दी ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे….जानें हाई वे पर कैसे खींच लाई मौत..

शाहडोलSep 25, 2023 / 11:22 am

Sanjana Kumar

car_accident_five_friend_died_in_shahdol_umariya_road.jpg

रविवार देर रात एक दोस्त की बर्थडे मनाकर घर लौट रहे पांच दोस्तों को मौत ने बीच रास्ते ही रोक लिया। एक-दो नहीं बल्कि, पांचों दोस्तों को अपने साथ ले गई। शहडोल की सीमा से सटे उमरिया जिले के पाली रोड पर ये बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल पांचों दोस्त कार से घर लौट रहे थे कि तभी उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांचों दोस्तों ने एक साथ दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे ने शोले के धर्म-वीरू पर फिल्माए गीत की याद दिला दी ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे….।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में खनिज विभाग शहडोल में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, लोक सेवा प्रबंधक अविनाश दुबे और शाहिद समेत पांच लोग शामिल हैं। इन सभी के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

बर्थडे मनाकर लौट रहे थे दोस्त और परिजन

आपको बता दें कि खनिज विभाग में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के रिश्तेदार रीवा से शहडोल आए हुए थे। इस दौरान यह सभी पुष्पेंद्र का जन्मदिन मनाने के लिए ढाबा गए थे। वापसी के दौरान इनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस कार के साथ दो कार और गई थीं, जिसमें पुष्पेंद्र के बाकी दोस्त और रिश्तेदार सवार थे। अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार यह घटना उमरिया जिले के पाली थाने के घुनघुटी चौकी के मझगवां ग्राम के हाईवे में घटना हुई है। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी आगे चल रही थी और एक पीछे चल रही थी। जिस गाड़ी के साथ हादसा हुआ है, वह बीच में चल रही थी, तभी तेज गति होने के कारण सड़क किनारे मोड़ पर अनियंत्रित होकर वह कार पेड़ से टकरा गई।

चार की मौके पर ही हुई थी मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर ही पहुंची पुलिस ने पांचवें दोस्त अवनीश दुबे को गंभीर हालत में पाली के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाए गए। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को सभी कागती कार्रवाई करते हुए शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

Hindi News / Shahdol / बर्थडे पर ‘Highway’ खींच लाई मौत, दर्दनाक हादसे में एक साथ पांच दोस्तों ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो