scriptबोर्ड परीक्षा : शिक्षक विद्यार्थियों से अलग-अलग विषयों पर संवाद करें, परिणाम सुधारने कराएं तैयारी | Board Exam: Teachers should communicate with students on different subjects, prepare them to improve results | Patrika News
खास खबर

बोर्ड परीक्षा : शिक्षक विद्यार्थियों से अलग-अलग विषयों पर संवाद करें, परिणाम सुधारने कराएं तैयारी

कलेक्टर ने विद्यालय प्राचार्यों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

शाहडोलJan 03, 2025 / 12:01 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों के संबंध में विद्यालय प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि शिक्षक विद्यार्थियों से अलग-अलग विषयों में संवाद करें। उन्होंने कहा कि 2024-25 में आयेाजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बेहतर हों, इसके लिए सभी प्राचार्य, शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ऐसे समय निर्धारित करें, जिससे कोई भी शिक्षक खाली न बैठे।

कलेक्टर ने कहा कि तिमाही एवं छमाही परीक्षा परिणाम को अंकों में अनावश्यक न दर्शाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी प्राचार्य, शिक्षक अपने बच्चों की तरह अच्छी शिक्षा दिलाएं, बच्चों का भविष्य आप लोगों के हाथ में रहता है, विद्यार्थियों को खेल के साथ भी शिक्षा दिलाएं, जिससे उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े। कलेक्टर ने बैठक में वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम खराब होने पर प्राचार्य हाईस्कूल खोह, सोनहा, कोलूहा, भुरसी, हायर सेकेण्ड्री जैतपुर को कड़ी फटकार लगाते हुए वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम सुधारने के सख्त निर्देश दिए तथा प्राचार्य हाई स्कूल बैम्हौरी टोलमन धरवाइया को निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम बेहतर होने पर हाई स्कूल प्राचार्य मनोज तिवारी, प्राचार्य हाईस्कूल हर्रा टोला, चांपा सहित अन्य प्राचार्यों की सराहना की। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल पाठक सहित विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Special / बोर्ड परीक्षा : शिक्षक विद्यार्थियों से अलग-अलग विषयों पर संवाद करें, परिणाम सुधारने कराएं तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो