जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई पीएससी की परीक्षा
परीक्षा में 2850 परीक्षार्थी ही हुए शामिल, 1527 रहे अनुपस्थित
शहडोल. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) रा’य सेवा पात्रता परीक्षा सेट 2024 जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच 2850 परीक्षार्थियों ने 12 से 3 बजे तक प्रश्नपत्र हल किए। सुबह से परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। केन्द्रों में परीक्षार्थियों की जांच करने के बाद कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, मोबाइल, हेड फोन आदि अनावश्क सामग्रियों को परीक्षा केन्द्र से बाहर ही रखा दिया गया था। सभी परीक्षा केन्द्रों में पुलिस बल को तैनात किया गया था। सुबह 10 बजे परीक्षा से संबंधित सभी गोपनीय सामग्री सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाए गए।
ऑब्जर्वर व कलेक्टर ने किया निरीक्षण
मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित रा’य पात्रता परीक्षा का निरीक्षण ऑब्जर्वर देवेंद्र सिंह मरकाम एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने किया। परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। विभागीय जानकारी के अुनसार शहडोल में 4377 परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। रविवार को हुई परीक्षा में 2850 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके।
केन्द्र व परीक्षार्थियों की फैक्ट फाइल
परीक्षा केन्द्र छात्र संख्या उपस्थित छात्र अनुपस्थित छात्र
भारत माता हायर सेकेंडरी 300 187 113
बालक हाई स्कूल सोहागपुर 400 257 143
जिला महिला समिति स्कूल 200 144 56
एमएलबी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल 350 222 128
कन्या हायर सेकेंडरी जयस्तंभ 300 194 106
कन्या हायर सकेंडरी दुर्गा मंदिर 350 221 129
सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल पुलिस लाइन 349 220 129
सरस्वती शिशु मंदिर पांडव नगर 399 247 152
शा. रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल 400 267 133
गुड सेफर्ड कान्वेंट पांडव नगर 350 235 115
सेन्ट ’ाूस क्रिश्चियन मिशन स्कूल 350 235 115
शा. पॉलीटेक्निक कॉलेज 300 192 108
शा. इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय 329 229 100
Hindi News / Shahdol / जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई पीएससी की परीक्षा